बानो : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बानों में स्वास्थ्य विभाग का जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रमुख ने कहा हर गांव में ममता वाहन रखना सुनिश्चत किया जाये. सीएस ने कहा हर गर्भवती माता का बैंक में खाता खुलवायें. हर माता का संस्थागत प्रसव हो.
हर स्वास्थ्य केंद्र पर समय पर इलाज की समुचित सुविधा हो. जन संवाद में हाटंगहोड़े की एएनएम अंजना उरांव ने शिकायत की कि कॉल करने पर भी ममता वाहन नहीं पहुंचता. साहूबेड़ा की सहिया सागेण गुड़िया ने मांग की कि हर माह प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाये. मरानी की सरस्वती देवी ने प्रखंड में एक्सरे मशीन लगाने की मांग की. कार्यक्रम का उदघाटन प्रमुख सेवानी बारजो ने किया.