पदक जीत कर लौटे खिलाड़ी सम्मानित
उपायुक्त सहित अन्य लोगों ने किया सम्मानित सिमडेगा : चेन्नई में राष्ट्रीय खेलो इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता अंडर 14 में स्वर्ण पदक जीतने वाले झारखंड बालक टीम में शामिल सिमडेगा जिला के सात खिलाड़ियों को मंगलवार को यहां जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया. उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, […]
उपायुक्त सहित अन्य लोगों ने किया सम्मानित
सिमडेगा : चेन्नई में राष्ट्रीय खेलो इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता अंडर 14 में स्वर्ण पदक जीतने वाले झारखंड बालक टीम में शामिल सिमडेगा जिला के सात खिलाड़ियों को मंगलवार को यहां जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया.
उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता टीम के सभी सात खिलाड़ी राजकिशोर महतो, रोहित मुंडा, लव कुश नायक, एलेकशन टोप्पो, रणवीर उरांव, चमर उरांव, सूरज साव व टीम की कोच बीना केरकेट्टा को उपायुक्त ने माला पहना कर एवं मिठाई खिला कर सम्मानित किया. इसी के साथ अंडर-18 एशिया कप में भारतीय टीम की स्टार संगीता कुमारी को भी उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने माला पहना कर सम्मानित किया. श्री भजंत्री ने कहा कि सभी खिलाड़ी हमें अपना परिवार की तरह ही समझें. जो भी परेशानी हो उसे बेहिचक हमें बतायें. जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने भी खिलाडियों को संबोधित किया.
मंच संचालन मनोज कोनबेगी एवं धन्यवाद ज्ञापन वाइके पांडेय ने किया. इस अवसर पर प्रतिमा बरवा, सुभिला मिंज, एमनुयल कुजूर, निकोडिंम लुगून, बसंत बा, राजू मांझी, एसएस +2 के फुटबॉल खिलाड़ी, एसएस बालिका के हॉकी खिलाड़ी और कई खेल प्रेमी उपस्थित थे.