चयनित सिपाहियों ने एसपी के समक्ष दिया योगदान
सिमडेगा : कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से जिले के लिए 158 महिला-पुरुष सिपाहियों की बहाली हुई है. चयनित सिपाहियों ने मंगलवार को एसपी राजीव रंजन के समक्ष योगदान दिया. योगदान से पूर्व चयनित सिपाहियों की शारीरिक जांच भी की गयी. मंगलवार को 85 अभ्यर्थियों ने योगदान दिया. योगदान देने की प्रक्रिया 30 मार्च तक […]
सिमडेगा : कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से जिले के लिए 158 महिला-पुरुष सिपाहियों की बहाली हुई है. चयनित सिपाहियों ने मंगलवार को एसपी राजीव रंजन के समक्ष योगदान दिया. योगदान से पूर्व चयनित सिपाहियों की शारीरिक जांच भी की गयी. मंगलवार को 85 अभ्यर्थियों ने योगदान दिया. योगदान देने की प्रक्रिया 30 मार्च तक जारी रहेगी. पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सिंह ने बचे हुए अभ्यर्थियों को 30 मार्च तक आवश्यक रूप से योगदान देने का निर्देश दिया है. जिले के लिए जिन 158 सिपाहियों का चयन हुआ है