आधार सीडिंग कार्य में तेजी लायें : डीसी

आधार व मोबाइल नंबर के साथ खाता खोलें सिमडेगा : समाहरणालय सभाकक्ष में डीएलसीसी की बैठक उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एलडीएम संजय सहदेव ने उपायुक्त को वार्षिक प्लान से अवगत कराया. उपायुक्त ने सभी बैंकों को वित्तीय वर्ष 2017-18 में वार्षिक योजना के लिए लक्ष्य को स्वीकृति देते हुए लक्ष्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2017 7:44 AM
आधार व मोबाइल नंबर के साथ खाता खोलें
सिमडेगा : समाहरणालय सभाकक्ष में डीएलसीसी की बैठक उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एलडीएम संजय सहदेव ने उपायुक्त को वार्षिक प्लान से अवगत कराया. उपायुक्त ने सभी बैंकों को वित्तीय वर्ष 2017-18 में वार्षिक योजना के लिए लक्ष्य को स्वीकृति देते हुए लक्ष्य को हर हाल में प्राप्त करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने एजुकेशन ऋण पर विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश भी दिया. प्रधानमंत्री जन-धन खाता, रुपये कार्ड, आधार सीडिंग, केसीसी व डीबीटी भुगतान की समीक्षा की गयी.
उपायुक्त ने कहा कि आधार सीडिंग कार्य में तेजी लायें तथा 31 मार्च तक शत प्रतिशत आधार सीडिंग कार्य को पूरा करें. समय पर कार्य नहीं करने तथा लापरवाही बरतने वाले बैंक प्रबंधक के ऊपर कार्रवाई की जायेगी. एलडीएम को अपनी देखरेख में कार्य निष्पादित करने का निर्देश दिया. उन्होंने विशेष रूप से बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक को आधार सीडिंग कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने यह भी कहा कि सभी बैंक आधार तथा मोबाइल नंबर के साथ ही खाता खोलें. जिन मनरेगा के मजदूरों का आधारा सीडिंग नहीं हो पा रहा है, उसकी सूची डीडीसी को समर्पित करें, ताकि इसमें सुधार कर पुन: बैंक को भेजा जा सके. बैठक में उप विकास आयुक्त मनोहर मरांडी, एलडीएम संजय सहदेव, पशुपालन पदाधिकारी, परियोजना निदेशक आत्मा के अलावा सभी बैंकों के प्रबंधक व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version