दो गिरफ्तार, चार फरार
पहल. प्रतिबंधित मांस बेचने के मामले की एसडीओ ने की जांच एसपी के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज थाना में बैठक कर जानकारी ली गयी जलडेगा : थाना क्षेत्र के कोनमेरला पहानटोली में प्रतिबंधित मांस की बिक्री करने के मामले की जांच शनिवार को एसडीओ फैज अहमद मुमताज ने की. एसपी राजीव रंजन सिंह के आदेश […]
पहल. प्रतिबंधित मांस बेचने के मामले की एसडीओ ने की जांच
एसपी के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज
थाना में बैठक कर जानकारी ली गयी
जलडेगा : थाना क्षेत्र के कोनमेरला पहानटोली में प्रतिबंधित मांस की बिक्री करने के मामले की जांच शनिवार को एसडीओ फैज अहमद मुमताज ने की. एसपी राजीव रंजन सिंह के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसके बाद इस मामले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. इधर, समाचार पत्रों में खबर छपने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी फैज अहमद मुमताज पुलिस पदाधिकारियों के साथ कोनमेरला पहानटोली पहुंचे. यहां पर मामले की जांच की. जांच में मामला सही पाया गया.
पुलिस ने कोनमेरला पहानटोली से प्रतिबंधित मांस बिक्री करने के आरोप में कोनमेरला पहानटोली निवासी जुएल कंडुलना व जुएल कंडुलना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना में अन्य चार लोग भागने में सफल हो गये. पुलिस निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद बानो तथा थाना प्रभारी सामुएल लिंडा ने बताया कि जल्द ही अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. वहीं एसडीओ ने थाना में बैठक भी की. बैठक में एसडीओ ने कई लोगों से मुलाकात भी की. बीड़ीओ संजय कुमार कोगाडी ने मीट का कारोबार करनेवाले लाइसेंस के लिए आवेदन दें.
शोभायात्रा आज : सिमडेगा. प्रिंस चौक स्थित दुर्गा पूजा पंडाल परिसर में विहंगम योग संत समाज के तत्वावधान में ब्रह्म विद्या विहंगम योग की शोभायात्रा सह सत्संग कार्यक्रम का आयोजन दो अप्रैल को किया गया है. कार्यक्रम के तहत सुबह 6.30 बजे ध्वजारोहन, 7.00 बजे शोभायात्रा , 10.00 बजे प्रसाद वितरण किया जायेगा. अपराह्न चार बजे से सत्संग एवं सात बजे से महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा.