12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट : धनबाद को हरा कर सिमडेगा सेमीफाइनल में पहुंचा

सिमडेगा : चाईबासा में चल रहे जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में सिमडेगा ने अपने दूसरे मैच में अपेक्षाकृत मजबूत मानी जा रही धनबाद को 111 रनों से पराजित करके सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में हुए मैच में सिमडेगा की टीम टॉस हारने के बादबैटिंग के […]

सिमडेगा : चाईबासा में चल रहे जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में सिमडेगा ने अपने दूसरे मैच में अपेक्षाकृत मजबूत मानी जा रही धनबाद को 111 रनों से पराजित करके सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में हुए मैच में सिमडेगा की टीम टॉस हारने के बादबैटिंग के लिए उतरी थी.

धनबाद के बॉलरों ने सिमडेगा के शुरुआतीतीन विकेट जल्दी-जल्दी लेकर टीम को दबाव में ला दिया था. 40 रनों परतीन विकेट खोकर संघर्ष कर रही टीम को कप्तान हिमांशु और सुशांत ने संभाला और स्कोर को 100 रनों तक पहुँचाया, लेकिन 16वें ओवर में सुशांत के 26 रनों पर स्टंप आउट होने के बाद सिमडेगा की टीम फिर संकट में आ गयी. लेकिन, हिमांशु ने लगातार दूसरे मैच में कप्तानी पारी खेलते हुए 89 रन बनाये. हिमांशु के आउट होने के बाद ईशान और राजवीर ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 200 के पार कर दिया.

जवाबी पारी खेलने उतरी धनबाद को सिमडेगा के चाइनामैन बॉलर अनंत ने एक के बाद एक कुलपांच विकेट चटका कर धनबाद को दबाव में ला दिया. धनबाद की पूरी टीम 27वें ओवर में 89 रनों पर ढेर होगयी. अनंत ने आठ ओवरों में मात्र 19 रन देकरपांच विकेट लिए. उसे मैन ऑफ द मैच चुना गया. राजवीर और अभय ने भी सिमडेगा की ओर से अच्छी गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट चटकाए. जेएससीए के महासचिव असीम कुमार सिंह और स्कोरर पी सिंह ने मैन आफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया. टीम मैनेजर तस्सु और कोच जब्बार ने धनबाद पर मिली जीत को बड़ी जीत बताते हुए कहा कि पूरी टीम ने जबरदस्त क्रिकेट खेला. फील्डिंग भी शानदार रही. गुरुवार को सिमडेगा का लीग मुकाबला खूंटी से होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें