11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उल्लासपूर्ण माहौल में निकला जुलूस, उत्साहित थे रामभक्त

कोलेबिरा : कोलेबिरा प्रखंड में रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. प्रखंड के जामटोली कोलेबिरा, पुजारटोली, नवाटोली, सरंगा पानी व भंवर पहाड़ आदि क्षेत्रों से रामनवमी जुलूस निकाला गया. जुलूस विभिन्न मार्गों से गुजरता हुआ कोलेबिरा रन बहादुर सिंह चौक स्थित बजरंगबली के मंदिर पहुंचा, वहां पूजा-अर्चना की गयी. इसके तत्पश्चात जुलूस कोलेबिरा बस […]

कोलेबिरा : कोलेबिरा प्रखंड में रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. प्रखंड के जामटोली कोलेबिरा, पुजारटोली, नवाटोली, सरंगा पानी व भंवर पहाड़ आदि क्षेत्रों से रामनवमी जुलूस निकाला गया. जुलूस विभिन्न मार्गों से गुजरता हुआ कोलेबिरा रन बहादुर सिंह चौक स्थित बजरंगबली के मंदिर पहुंचा, वहां पूजा-अर्चना की गयी. इसके तत्पश्चात जुलूस कोलेबिरा बस स्टैंड समीप महावीर पहाड़ पर गया, वहां स्थित अखाड़ों में विभिन्न गांव से आये लोगों ने शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया. यहां मेला का भी आयोजन किया गया था. वहीं श्री कृष्णा स्टील एवं सीमेंट के प्रोप्राइटर अनिल कुमार आनंद उर्फ बब्बू द्वारा श्रद्धालुओं के लिए गुड़, चना एवं पेयजल का प्रबंध किया गया था. दलित समाज संघ कोलेबिरा एवं बजरंग बली मंदिर समिति कोलेबिरा द्वारा भी चना, शरबत व पानी की व्यवस्था की गयी थी.
इस अवसर पर जीतन साहू, जीतू ठाकुर, सुनील शाह, जितेंद्र तिवारी, अशोक ठाकुर, सुदामा ठाकुर, सुबोध कुमार, अमित कुमार, रामस्वरूप पासवान, सूरज साहू, अभिषेक कुमार, विजय साहू, लाल मोहन पंडा, मनोज साहू, सरजू राम, मोको मिस्त्री, दुर्गेश नायक, सुरेश प्रसाद, विकास सोनी व लक्ष्मण लोरा सहित अन्य मौजूद थे.
बोलबा. रामनवमी पूजा के मौके पर बोलबा प्रखंड मुख्यालय में जुलूस निकाला गया. शस्त्र परिचालन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर बीडीओ उदय रजक, प्रमुख सुर्जन बड़ाइक, थाना प्रभारी सुभाष चंद्र सिंह, इ विधुशेखर सिंह. मुखिया रुखमणि देवी व गोवर्धन नायक सहित अन्य मौजूद थे.
कुरडेग : प्रखंड मुख्यालय बाजार टांड़ स्थित महावीर मंदिर परिसर में रामनवमी का जुलूस पहुंचा. यहां शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया गया. प्रतिभागियों को समिति के लोगों ने पुरस्कृत किया. समिति के संरक्षक सुशील श्रीवास्तव, अशोक गुप्ता, अध्यक्ष बैजनाथ जायसवाल, अशोक प्रसाद , राजनारायण प्रसाद, अनुज गुप्ता, मनोज जायसवाल, उमेश जायसवाल, केदारनाथ गुप्ता, मनोज साय, लालू बेहरा, जितेंद्र सिंह व अनिल जायसवाल आदि मौजूद थे.
जलड़ेगा. जलडेगा तथा महावीर चौक कोनमेरला में रामनवमी पर्व धूमधाम से मनाया गया. जलड़ेगा दुर्गा मंदिर में पतिअंबा व केलुगा टंगिया सहित कई गांवों से आये महावीरी झंडे का मिलान किया गया.
दुर्गा मंदिर मंडप पहुंचने पर जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत किया गया. युवकों ने लाठी समेत शस्त्रों के खेल दिखाये. इधर, श्रद्धालुओं के लिए पानी, शरबत व चने की व्यवस्था की गयी थी. मौके पर अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, रामावतार अग्रवाल, कमल अग्रवाल, सुभाष साहू, मदन सरकार, राजू साहू, संजय अग्रवाल, मोतीलाल साहू, सोनू अग्रवाल, विश्वनाथ साहू, जसवंत साहू, देवनारायण नायक, हेमशरण सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
ठेठइटांगर. ठेठइटांगर में रामनवमी का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया. शिव मंदिर परिसर स्थित अखाड़ा में महावीरी झंडा लगा कर पूजा-अर्चना की गयी. रामनवमी का जुलूस भी निकाला गया. जुलूस में शामिल लोग भट्ठीटोली, थाना रोड, ब्लॉक कॉलोनी, बोलबा रोड व बाजारटांड़ होते हुए पुन: मंदिर परिसर पहुंचे. इस दौरान लोगों ने शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel