profilePicture

जयश्री राम से गुंजायमान हुआ बानो और लचरागढ़

बानो व लचरागढ़ मे रामनवमी का भव्य जुलुस निकाला ग़या बानो : बानो व लचरागढ़ में रामनवमी धूमधाम से मनायी गयी. पहाड़ी हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की गयी. जुलूस शिव मंदिर परिसर से आरंभ किया गया. बिरसा चौक में विभिन्न अखाड़े के लोग जमा हुए. बिरसा चौक के बाद स्टेश्न रोड, सरना टोली होता हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2017 8:06 AM
बानो व लचरागढ़ मे रामनवमी का भव्य जुलुस निकाला ग़या
बानो : बानो व लचरागढ़ में रामनवमी धूमधाम से मनायी गयी. पहाड़ी हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की गयी. जुलूस शिव मंदिर परिसर से आरंभ किया गया. बिरसा चौक में विभिन्न अखाड़े के लोग जमा हुए.
बिरसा चौक के बाद स्टेश्न रोड, सरना टोली होता हुआ जुलूस हुनमान मंदिर पहुंचा, जहां सभी अखाडों के लोगों का मिलान हुआ. अस्त्र-शास्त्र चालन प्रतियोगिता भी हुई. मौके पर अनूप साहू, विक्की अग्रवाल, विनोद कश्यप, शंकर सोनी, प्रह्लाद मिश्रा, सूरज बड़ाइक, दिनेश नायक, विश्वनाथ बड़ाइक, जवाहर साहू, सुरेश सिंह, आनंद चौरसिया, डॉ मिश्रा, सुखलाल साहू, गोपाल सिंह, अर्जुन साहू, करुण राय, राजन नायक, नीलू चौरसिया, संजय कुमार, विनोद ठाकुर, रवि नायक, अरविंद साहू, रतन साहू, अनमोल साहू, समेत अन्य मौजूद थे. इधर, जगह-जगह स्टॉल लगा कर जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत किया. श्रद्धालुओं के लिए पानी, शरबत व चना आदि की व्यवस्था की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version