11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यीशु ख्रीस्त मुक्तिदाता बन कर दुनिया में आये : बिशप

खजूर पर्व पर समारोही मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन, बलि बेदी को खजूर की डाली से सजाया गया सिमडेगा : सिमडेगा धर्मप्रांत के सभी पल्लियों में खजूर पर्व के अवसर पर समारोही मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पवित्र बलि बेदी एवं पूजा स्थलों को आकर्षक ढंग से खजूर की डाली से सजाया […]

खजूर पर्व पर समारोही मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन, बलि बेदी को खजूर की डाली से सजाया गया

सिमडेगा : सिमडेगा धर्मप्रांत के सभी पल्लियों में खजूर पर्व के अवसर पर समारोही मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पवित्र बलि बेदी एवं पूजा स्थलों को आकर्षक ढंग से खजूर की डाली से सजाया गया था. विश्वासियों ने खजूर की डाली के साथ मिस्सा अनुष्ठान में भाग लिया. सामटोली स्थित संत अन्ना महागिरजा घर परिसर में आयोजित समारोही मिस्सा अनुष्ठान में मुख्य अनुष्ठाता के रूप में सिमडेगा धर्म प्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप विंसेंट बरवा उपस्थित थे.
मिस्सा अनुष्ठान के दौरान अपने प्रवचन में बिशप बरवा ने कहा कि यीशु ख्रिस्त मुक्तिदाता बन कर इस दुनिया में आये और लोगों को मुक्ति दिलायी. हमें यीशु ख्रिस्त के दुखभोग , मरण एवं पुनरूत्थान का भागी बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब यीशु ख्रिस्त ने येरूसेलेम में प्रवेश किया तो वहां के लोगों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया.
हमें यीशु ख्रिस्त का दिल से स्वागत करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यीशु उन्हीं लोगों के लिए मरे जिन्होंने यीशु का जयकार किया. बिशप बरवा ने कहा कि खजूर की डाली अभिशाप नहीं बल्कि ईश्वर की कृपा का चिह्न है. मिस्सा अनुष्ठान में मुख्य अनुष्ठाता बिशप बरवा का सहयोग फादर वीजी इग्नेस टेटे,फादर तोबियस केरकेट्टा,
फादर रेक्टर लिनुस डुंगडुंग, फादर सेबेस्तियन एक्का,फादर मरियानुस गुलाब लुगून,फादर ब्रुनो, फादर शैलेस केरकेट्टा, फादर इमानुएल बरला,फादर अनूप ने किया. मिस्सा गीत संचालन युवक-युवतियों ने किया. इस मौके पर खजूर की डाली के साथ शोभा यात्रा भी निकाली गयी. इसमें सैकड़ों की संख्या में खजूर की डाली हाथ में लेकर शोभा यात्रा में भाग लिये. शोभा यात्रा में शामिल विश्वासी विभिन्न मार्गों का भ्रमण करने के बाद संत अन्ना महागिरजा घर पहुंचे. जहां विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें