उकौली पंचायत के सिकोरदा गांव में पीएलएफआइ के उग्रवादियों से हुई भिड़ंत
शहीदों के परिजनों को 10-10 लाख मुआवजा देगी सरकार शहीद परिवार के बच्चों की पढ़ाई का भी खर्च उठायेगी सरकार परिवार के एक व्यक्ति को मिलेगी सरकारी नौकरी सिमडेगा़ : जवानों की शहदत को बेकार नहीं जाने दिया जायेगा. नक्सलियों का मुंहतोड़ जवाब देंगे. यह बातें रविवार को पुलिस लाइन में डीजीपी डीके पांडेय ने […]
शहीदों के परिजनों को 10-10 लाख मुआवजा देगी सरकार
शहीद परिवार के बच्चों की पढ़ाई का भी खर्च उठायेगी सरकार
परिवार के एक व्यक्ति को मिलेगी सरकारी नौकरी
सिमडेगा़ : जवानों की शहदत को बेकार नहीं जाने दिया जायेगा. नक्सलियों का मुंहतोड़ जवाब देंगे. यह बातें रविवार को पुलिस लाइन में डीजीपी डीके पांडेय ने मुठभेड़ में शहीद हुए दारोगा विद्यापति सिंह और आरक्षी तुराम विरूली के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देते हुए कही. उन्होंने कहा कि शहीदों के परिजनों को सरकार दस-दस लाख रुपये मुआवजा देगी.
वहीं परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी तथा परिवार के बच्चों के पढ़ाई का खर्च भी वहन करेगी. डीजीपी ने कहा कि नक्सलियों ने कायरतापूर्ण कार्य किया है. इस घटना से पुलिस व सरकार का संकल्प और भी दृढ़ हुआ है. सरकार पूरी दृढ़ता से उग्रवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी. डीपीजी ने कहा कि राज्य को 2017 तक उग्रवाद मुक्त बनाया जायेगा. गृह सचिव एसकेजी रहाटे ने कहा कि शहीद परिवार के साथ सरकार है.
नक्सलियों को देंगे
उन्होंने कहा कि नक्सलियों के धर-पकड़ के लिए एक टीम का गठन किया गया है़ इसमें जिला पुलिस बल, जगुआर तथा सीआरपीएफ को शामिल किया गया है. डीजीपी डीके पांडेय के अलावा आरके मल्लिक, अारके धान, संजय लाटेकर, राजकुमार के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे.