ठेठइटांगर : ठेठइटांगर थाना क्षेत्र के जामपानी पुल के समीप सिमडेगा-राउरकेला मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी एक ही परिवार के हैं.
घटना बुधवार दिन के करीब 12 बजे की है. बताया जा रहा है कि बांसजोर थाना क्षेत्र के गिनीकेरा पटुआटांड़ से करीब 10 लोग टेंपो (ओआर 14डब्ल्यू-1679) से ताराबोगा शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे. टेंपो जैसे ही जामपानी पुल के समीप पहुंचा, विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक (आरजे02जीबी-2635) ने टेंपो को चपेट में ले लिया. इस घटना में टेंपो में सवार श्रीमती देवी (60) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि बालमती देवी (42), कुसो नाथ (31), सुकरमनी (30) गंभीर रूप से घायल हो गये. फूलमती देवी (50), कौशल्या देवी (42), संध्या कुमारी (10), तारा नाथ (24), बाला कुमारी (19) को हल्की चोट लगी है.
इस घटना में टेंपो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक पलट गया. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण पहुंच गये. पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची और घायलों को रेफरल अस्पताल ठेठइटांगर पहुंचाया. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को रेफर कर दिया. इधर पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.