जीएम ने स्टेशन का निरीक्षण किया

बानो (सिमडेगा) : दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम राधेश्याम ने हटिया-राउरकेला रेल खंड के ओड़गा, जराकेल व बानो रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में जीएम ने बानो रेलवे स्टेशन, टीआरडी कार्यालय, अस्पताल, आरपीएफ बैरक आदि का निरीक्षण किया. उन्होंने पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. निरीक्षण में सेफ्टी की जांच की. पदाधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2014 4:36 AM

बानो (सिमडेगा) : दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम राधेश्याम ने हटिया-राउरकेला रेल खंड के ओड़गा, जराकेल व बानो रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में जीएम ने बानो रेलवे स्टेशन, टीआरडी कार्यालय, अस्पताल, आरपीएफ बैरक आदि का निरीक्षण किया. उन्होंने पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. निरीक्षण में सेफ्टी की जांच की. पदाधिकारियों की हाजिरी पुस्तिका की भी जांच की. मौके पर करकुरा के ग्रामीणों नें कुरकुरा रेलवे स्टेशन में ठहराव की मांग की.

इसके अलावा बानो व लचरागढ़ के ग्रामीणों ने इंटरसीटी बनारस-संबलपुर एक्सप्रेस को रोजाना करने, यशवंतपुर व एलटीटी ट्रेन का ठहराव, एमइयू व इएमयू चलाने की मांग की. ग्रामीणों ने बानो रेलवे स्टेशन में सुलभ शौचालय का निर्माण व दो नंबर प्लेटफार्म में कैंटीन सुविधा, साथ ही सभी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव एक नंबर में करने की मांग की. जीएम ने सभी मांगों को ध्यान पूर्वक सुना. रेलवे बोर्ड से बात करने का आश्वासन दिया.

जीएम से मिले विधायक : तोरपा विधायक पौलुस सुरीन ने रेलवे के जीएम से मुलाकात कर बानो रेलवे स्टेशन में सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की. श्री सुरीन ने यशवंतुपर व एलटीटी ट्रेन के ठहराव की मांग, बनारस संबलपुर एक्सप्रेस को रोजाना करने, राउरकेला से हटिया इएमयू, डीएमयू चलाने की मांगकी.

उन्होंने असिसन डांग के बारे जीएम को अवगत कराते हुए. कहा कि असिसन सुरीन ने कुछ वर्ष पूर्व महाबुआंग के समीप ट्रेन दुर्घटना होने से बचाया तो इसमें सैंकड़ों यात्री की जानमाल बची थी. तब सांसद कड़िया मुंडा के अलावा अन्य रेलवे अधिकारियों ने नौकरी देने की बात कही थी. लेकिन अब तक कोई पहल नहीं किया. विधायक ने जीएम से इस संबंध में जल्द पहल करने की मांग की.

मांग पूरा नहीं होने पर 17 मई से आंदोलन की चेतावनी : बानो के ग्रामीणों ने रेलवे जीएम के समक्ष मांग रखी, जिसपर जीएम ने गोलमटोल जवाब दिया. जीएम ने कहा कि जो मांग होगा रेलवे बोर्ड से पूरा होगा. यही बात बार-बार दोहरा रहे थे. ग्रामीणों ने विधायक पौलुस सुरीन की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में विधायक ने कहा कि बानो व लचरागढ़ के ग्रामीणों की मांग एक म़ाह के अंदर पूरा नहीं किया गया तो 17 मई के बाद आम जनता के साथ पटरी पर उतरा जायेगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्या के समाधान के लिए वे सदैव तैयार हैं.

Next Article

Exit mobile version