पत्थर से कूच कर महिला की हत्या

सिमडेगा : शहरी क्षेत्र के सलडेगा अंबाटोली में एक वृद्ध महिला की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी. घर से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर महिला का शव नगA अवस्था में पाया गया. संभावना व्यक्त की जा रही है कि उक्त महिला के साथ दरिंदों ने पहले दुष्कर्म की घटना को अंजाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2014 4:36 AM

सिमडेगा : शहरी क्षेत्र के सलडेगा अंबाटोली में एक वृद्ध महिला की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी. घर से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर महिला का शव नगA अवस्था में पाया गया. संभावना व्यक्त की जा रही है कि उक्त महिला के साथ दरिंदों ने पहले दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और उसकी हत्या कर दी.

जानकारी के मुताबिक तिलगा भोटाटोली निवासी 60 वर्षीय ख्रिस्टीना बिलुंग एक सप्ताह पूर्व अपनी पुत्री अंजेला कुल्लू के घर में पिछले एक सप्ताह से रह रही थी. सोमवार को अंजेला कुल्लू सुबह आठ बजे ही घर से किसी काम को लेकर बाहर गयी थी. शाम को जब वह घर लौटी तो ख्रिस्टीना बिलुंग घर में नहीं थी. बच्चों से पूछने पर बच्चों ने बताया कि वह टोंगरी की ओर गयी है. किंतु वह रात में भी घर नहीं लौटी. सुबह में ग्रामीणों ने गांव से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर ख्रिस्टीना बिलुंग का शव नगA अवस्था में पड़ा देखा. उसके कपड़े इधर-उधर बिखरे हुए थे.

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वार्ड आयुक्त पुष्पा कुमारी को दी. पुष्पा कुमारी ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

Next Article

Exit mobile version