पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग
सिमडेगा़ : झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक राजकीय मध्य विद्यालय जलडेगा में प्रखंड अध्यक्ष सुनील कंडुलना की अध्यक्षता मे् हुई. बैठक में शिक्षक हित एवं शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं के बारे में विचार किया गया. इस मौके पर जिला अध्यक्ष मनोज कुमार भगत ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीति के कारण […]
सिमडेगा़ : झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक राजकीय मध्य विद्यालय जलडेगा में प्रखंड अध्यक्ष सुनील कंडुलना की अध्यक्षता मे् हुई. बैठक में शिक्षक हित एवं शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं के बारे में विचार किया गया. इस मौके पर जिला अध्यक्ष मनोज कुमार भगत ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीति के कारण अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने पूरे देश में देशव्यापी आंदोलन की शुरुआत की है.
आंदोलन को लेकर संघ द्वारा बीडीओ व बीइइओ के मध्यम से मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन देने का भी निर्णय लिया गया. मांगों में नयी पेंशन योजना को रद्द करने, सभी शिक्षक-कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने, छठे वेतन अयोग की विसंगती को दूर कर समान कार्य, समान वेतन के सिद्धांत के अनुसार पारा शिक्षक / शिक्षाकर्मी सहित पूरे देश के शिक्षकों के लिए 7वें वेतन आयोग की अनुशंसा को लागू करने, शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए राष्ट्रीय शिक्षक आयोग गठित करने की मांग की गयी. बैठक में कहा गया कि झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ सिमडेगा द्वारा सभी प्रखंड मुख्यालय में 25 अप्रैल को धरणा-प्रदर्शन किया जायेगा. पांच अगस्त को जिला मुख्यालय में धारणा / प्रदर्शन किया जायेगा. इस बैठक में मुकुट गुरिया उपाध्यक्ष, भरत महतो अंकेक्षक, नरायण साहू बानो प्रखंड अध्यक्ष, रोबर्ट समद सचिव जलडेगा, ओमप्रसाद, सत्यवान साहू, संदीप खाखा, शिशिर बुड़, जिला प्रतिनिधि बांसजोर, महिला अध्यक्ष ज्योति मुनिका बागे, एमिल्या बा एवं काफी संख्या में शिक्षक मौजूद थे.