profilePicture

कांग्रेस पार्टी किसी की जागीर नहीं : कालीचरण

सिमडेगा : कांग्रेस पार्टी के खूंटी लोक सभा प्रत्याशी कालीचरण मुंडा के सिमडेगा आने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. वह लगभग 12 बजे मुख्य पथ स्थित रोहिल्ला आवास पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर तथा नारेबाजी कर उनका स्वागत किया. श्री मुंडा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि क्षेत्र का विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2014 6:22 AM

सिमडेगा : कांग्रेस पार्टी के खूंटी लोक सभा प्रत्याशी कालीचरण मुंडा के सिमडेगा आने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. वह लगभग 12 बजे मुख्य पथ स्थित रोहिल्ला आवास पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर तथा नारेबाजी कर उनका स्वागत किया. श्री मुंडा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि क्षेत्र का विकास एवं पलायन पर रोक लगाना ही हमारा मुख्य एजेंडा है. पूर्व विधायक नियेल तिर्की के बयान पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी की जागीर नहीं है, जिसे जहां जाना है जा सकता है.

हाई कमान के आदेश पर ही वह चुनाव लड़ रहे हैं. कार्यकर्ता हमारे साथ हैं और हम चुनाव पर ही ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. श्री मुंडा ने कहा कि क्षेत्र में समस्याएं ही समस्याएं हैं, जिसका समाधान हमारी पहली प्राथमिकता होगी. बेरोजगारी यहां की प्रमुख समस्या है जिसे दूर किया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि वह मजबूती के साथ लोक सभा चुनाव के लिए तैयार हैं. इस अवसर पर बेंजामिन लकड़ा, जोनसन मिंज, रामनारायण सिंह रोहिल्ला, कौशल रोहिल्ला, सीमा सीता एक्का विक्सल कोंगाड़ी के अलावा अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version