शराब बेचने के आरोप में चार गिरफ्तार, गये जेल

सिमडेगा : सदर थाना पुलिस ने विभिन्न होटलों तथा ढाबों में छापामारी कर अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. समाहरणालय मेंमीडिया तथा राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों के साथ डीसी राजीव रंजन के साथ मंगलवार को बैठक हुई थी. बैठक में नील जस्टीन बेक द्वारा चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2014 4:21 AM

सिमडेगा : सदर थाना पुलिस ने विभिन्न होटलों तथा ढाबों में छापामारी कर अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. समाहरणालय मेंमीडिया तथा राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों के साथ डीसी राजीव रंजन के साथ मंगलवार को बैठक हुई थी. बैठक में नील जस्टीन बेक द्वारा चुनाव के दौरान शराब के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की थी.

कहा गया कि होटलों में खाना के साथ जो शराब विभिन्न पार्टी के कार्यकर्ता पीते हैं, उसका बिल पार्टी द्वारा चुनाव खर्च में जमा नहीं कराया जाता है. उक्त विषय डीसी राजीव रंजन ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया. मंगलवार की शाम को ही सदर थाना प्रभारी अरुण कुमार माहथा ने शस्त्र बलों के साथ विभिन्न होटालों तथा ढाबा में छापामारी कर अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में संजय, देवदत्त, सुनील सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

पुलिस क्लब के निकट बिकती है शराब : शहरी क्षेत्र में कई स्थलों पर खुलेआम शराब की बिक्री होती है. पुलिस क्लब के निकट सहित नगर पंचायत, उपभोक्ता फोरम, जिला परिषद के कार्यालय के निकट खुलेआम अवैध रूप से शराब की बिक्री होती है. उत्पाद विभाग के अधिकारियों को यह सब पता है, किंतु किसी कारणवश वे लोग कार्रवाई करने से परहेज करते हैं.

Next Article

Exit mobile version