सातवीं जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैम्पियनशिप में झारखंड ने दर्ज की जीत

सिमडेगा : भोपाल में खेले जा रहे सातवीं जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैम्पियनशिप 2017 में आज 7 मई को खेले गए तीसरे मैच में हॉकी झारखण्ड का मुकाबला हॉकी कुर्ग के साथ हुआ. इस मैच में झारखण्ड ने दीपिका सोरेंग के 1 गोल, 47 वें मिनट में किये गए 2 गोल , संगीता कुमारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2017 1:26 PM

सिमडेगा : भोपाल में खेले जा रहे सातवीं जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैम्पियनशिप 2017 में आज 7 मई को खेले गए तीसरे मैच में हॉकी झारखण्ड का मुकाबला हॉकी कुर्ग के साथ हुआ. इस मैच में झारखण्ड ने दीपिका सोरेंग के 1 गोल, 47 वें मिनट में किये गए 2 गोल , संगीता कुमारी के 15वें, 29वें एवं 45वें मिनट में किये 3 गोल तथा अलबेला रानी टोप्पो के 35 वें मिनट किये 1 गोल के बदौलत मैच 6-0 से मैच जीत कर पूरा 3 अंक अर्जित किया.

इस जीत के हॉकी झारखण्ड का क्वार्टर फाइनल में जगह बनाना आसान हो गया है. अपने पहले मैच में हमारी टीम हॉकी कर्नाटक को 5-3 से एवं दूसरे मैच में ऑल इंडिया साई को 2-0 से पराजित कर चुकी है. झारखण्ड टीम में रीमा बाखला, दीप्ती कुल्लू, अलबेला रानी टोप्पो,नीतू कुमारी, सुप्रिया मुंडू, सम्मी बड़ा, अंजू केरकेट्टा , प्रिया डुंगडुंग,सुषमा कुमारी,व्यूटी डुंगडूंग,अंशु लकड़ा, मरियम सोरेंग , सलीमा टेटे, अल्फा केरकेट्टा ,संगीता कुमारी, वेतन डुंगडुंग, दीपिका सोरेंग, अनिमा तिरु शामिल है . कोच के रूप में प्रतिमा बरवा, मैनेजर मनोज कोनबेगी है.

Next Article

Exit mobile version