25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएलएफआइ के लिए कामडारा बना मुख्य केंद्र

गुज्जू गोप का घर है कामडारा, कामडारा के युवकों को संगठन में शामिल किया जा रहा है रविकांत साहू सिमडेगा : पीएलएफआइ के लिए संगठन के दृष्टिकोण से गुमला जिले का कामडारा वर्तमान समय में महत्वपूर्ण केंद्र बन गया है. जानकारी के मुताबिक, एसपी राजीव रंजन सिंह के प्रयास से जिले में लगातार पीएलएफआइ उग्रवादी […]

गुज्जू गोप का घर है कामडारा, कामडारा के युवकों को संगठन में शामिल किया जा रहा है
रविकांत साहू
सिमडेगा : पीएलएफआइ के लिए संगठन के दृष्टिकोण से गुमला जिले का कामडारा वर्तमान समय में महत्वपूर्ण केंद्र बन गया है. जानकारी के मुताबिक, एसपी राजीव रंजन सिंह के प्रयास से जिले में लगातार पीएलएफआइ उग्रवादी व समर्थक पकड़े जा रहे हैं.
उन्होंने महेश सिंह जैसे नामी-गिरामी पीएलएफआइ नक्सली का आत्मसमर्पण करा कर जिले में संगठन को कमजोर कर दिया है. कुछ दिनों से जिले के युवक संगठन से नहीं जुड़ रहे हैं. संगठन में लड़कों की कमी को पूरा करने की जिम्मेवारी गुज्जू गोप को सौंपी गयी है.
गुज्जू गोप संगठन को मजबूत करने के लिए युवकों को संगठन में शामिल करने का लगातार प्रयास कर रहा है. जिले में लड़के नहीं मिलने के कारण गुज्जू गोप प्रखंड कामडारा का चयन किया है. इधर, कामडारा क्षेत्र के लड़कों को पीएलएफआइ में शामिल करने के लिए लाया गया, किंतु सभी लड़के पुलिस के हत्थे चढ़ गये. हाल के दिनों में पुलिस ने नौ से भी ज्यादा पीएलएफआइ उग्रवादी व समर्थकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये सभी युवक कामडारा के ही थे. पुलिस को पता चला है कि पीएलएफआइ संगठन विस्तार के लिए कलाकरों का सहारा ले रहा है. दो दिनों में दो ऐसे कलाकार पकड़े गये हैं, जो पीएलएफआइ के लिए काम कर रहे थे. पिछले महीने बानो के सिकोरदा में गुज्जू गोप तथा अन्य नक्सलियों द्वारा थाना प्रभारी विद्यापति सिंह सहित एक आरक्षी तुराम विरूली की गोली मार कर हत्या कर दी थी. उक्त घटना के बाद संगठन में गुज्जू गोप का कद बढ़ गया है. वह संगठन में अपने ही गांव के युवाओं को शामिल कराने में मुख्य भूमिका निभा रहा है.
सही रास्ते का चुनाव करें युवा: राजीव रंजन सिंह
एसपी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि सिमडेगा जिले के लड़के अब संगठन की ओर रूख नहीं कर रहे हैं. यह अच्छा संकेत है. पीएलएफआइ के लिए कामडारा अब मुख्य केंद्र हो गया है. वहीं से गुज्जू गोप लड़कों को संगठन में शामिल कराने के लिए उन्हें तैयार कर रहा है.
एसपी ने बताया कि पीएलएफआइ संगठन विस्तार में कलाकारों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. एसपी श्री सिंह ने कहा कि युवा सही रास्ते पर चल कर जिले के विकास में अपना योगदान दें. एसपी ने युवाओं से कहा कि अगर वे लोग बंदूक उठाना ही चाहते हैं, तो राज्य, देश की सुरक्षा के लिए उठाये. जिले में युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण देकर सिक्यूरीटी गार्ड में बहाली के लिए अवसर प्रदान किया जा रहा है. जिले के युवा इसका लाभ उठायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें