किशोर भारती का गठन
सिमडेगा : सलडेगा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में किशोर भारती का गठन किया गया. गठन गुप्त मतदान के माध्यम से किया गया, जहां विद्यालय के बच्चों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अध्यक्ष, सचिव व सेनापति पद के लिए चुनाव हुआ. अध्यक्ष पद पर अनूप कुमार बड़ाइक ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सौरभ रथ को […]
सिमडेगा : सलडेगा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में किशोर भारती का गठन किया गया. गठन गुप्त मतदान के माध्यम से किया गया, जहां विद्यालय के बच्चों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अध्यक्ष, सचिव व सेनापति पद के लिए चुनाव हुआ. अध्यक्ष पद पर अनूप कुमार बड़ाइक ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सौरभ रथ को 189 वोट के मुकाबले 231 वोट से पराजित किया.
सचिव पद पर तरूण सागर सिंह ने अनूप केरकेट्टा को 227 वोट के मुकाबले 248 वोट से पराजित किया. वहीं सेनापति पद पर खिरोधर मोदी ने मनमोहन सिंह को 111 वोट के मुकाबले 186 वोट से पराजित किया. परिणाम की घोषणा के बाद विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने खुशी मनायी. मतदान कार्य प्राचार्य राजेंद्र साहू के नेतृत्व में संपन्न कराया गया.