शहर में छह दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप
सिमडेगा : शहरी क्षेत्र में छह दिनों से पेयजलापूर्ति ठप है. इससे पानी के लिए शहर में हाहाकार मचा है. लोग पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. बताया गया कि केलाघाघ डैम परिसर में लगे विद्युत ट्रांसफारमर के खराब हो जाने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. इधर, कार्यपालक अभियंता महादेव मुरमू का […]
सिमडेगा : शहरी क्षेत्र में छह दिनों से पेयजलापूर्ति ठप है. इससे पानी के लिए शहर में हाहाकार मचा है. लोग पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. बताया गया कि केलाघाघ डैम परिसर में लगे विद्युत ट्रांसफारमर के खराब हो जाने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है.
इधर, कार्यपालक अभियंता महादेव मुरमू का कहना है कि दो दिन पूर्व ही ट्रांसफारमर उपलब्ध कराया दिया गया है, किंतु नगर परिषद की उदासीनता के कारण ट्रांसफारमर को अब तक चालू नहीं कराया गया है. शनिवार को ट्रांसफारमर को पोल पर चढ़ा दिया गया है. रविवार को उसे लाइन से जोड़ दिया जायेगा. उम्मीद जतायी जा रही है कि सोमवार से पेयजलापूर्ति सुचारू हो जायेगा.