Advertisement
बंद का जिले में व्यापक असर
सिमडेगा : उग्रवादी संगठन भाकपा माओवादी द्वारा आहुत झारखंड बंद का जिले में व्यापक असर देखा गया. सभी दुकान व प्रतिष्ठान बंद रहे. वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा. सरकारी दफ्तर खुले रहे किंतु लोगों की उपस्थिति काफी कम रही. बस स्टैंड पर सन्नाटा पसरा रहा तथा सड़कें वीरान रही. सड़कों पर कम लोग […]
सिमडेगा : उग्रवादी संगठन भाकपा माओवादी द्वारा आहुत झारखंड बंद का जिले में व्यापक असर देखा गया. सभी दुकान व प्रतिष्ठान बंद रहे. वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा. सरकारी दफ्तर खुले रहे किंतु लोगों की उपस्थिति काफी कम रही. बस स्टैंड पर सन्नाटा पसरा रहा तथा सड़कें वीरान रही. सड़कों पर कम लोग ही नजर आये. लोगों ने घरों में ही रहना मुनासिब समझा. चौक-चौराहों पर काफी कम भीड़-भाड़ देखी गयी. प्रखंड कार्यालय एवं व्यवहार न्यायालय में सन्नाटा पसरा रहा. बसों का परिचालन ठप रहने के कारण लोग शहर तक नहीं पहुंच पाये़ इससे वादों का निबटारा भी प्रभावित हुआ.
सब्जी मार्केट में बंद का असर देखा गया. ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली सब्जियां नहीं आ सकी. परिणामस्वरूप सब्जी के मूल्य में भी तेजी देखी गयी. रिक्शा चालक एवं दिहाड़ी मजदूरों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
मजदूर व रिक्शा चालक शहर तक आये किंतु काम नहीं मिलने के कारण उन्हें बैरंग ही घर लौटना पड़ा. बंद के कारण लगभग 70 लाख का व्यवसाय प्रभावित हुआ. लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जरूरत का सामान खरीदने के लिए लोगों को इधर-उधर भटकते देखा गया.
जिले के बानो, ओड़गा आदि रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का परिचालन सुचारु रहा. सभी ट्रेनें समय पर आयी और गयी. इधर जिले के कोलेबिरा, बानो, जलडेगा, बांसजोर,ठेठइटांगर, बोलबा, कुरडेग, केरसई, पाकरटांड़ आदि प्रखंडों में भी बंद असरदार रहा. समाचार लिखे जाने तक कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी. बंद को लेकर पुलिस को विशेष चौकसी बरतते हुए देखा गया. सभी चौक-चौराहों के अलावा कोलेबिरा घाटी में जवानों को तैनात किया गया था.पुलिस किसी घटना से निबटने के लिए तैयार थी तथा स्थिति पर पैनी नजर बनाये हुए थी.
कुरडेगा़ माओवादी बंद के कारण प्रखंड में छोटे व बड़े वाहनों का परिचालन बंद रहा. दूकानें पुरी तरह से बंद रही. बंद के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
कोलेबिरा़ कोलेबिरा में भाकपा माओवादी द्वारा बुलाये गये एक दिनी बंदी का असर देखा गया. बंदी के कारण सभी प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे. सड़क पर चार पहिया वाहन के अलावे यात्री एवं मालवाहक वाहन नहीं चले. विद्युत कार्यालय, बैंक ऑफ इंडिया, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, झारखंड ग्रामीण बैंक, कॉ ऑपरेटिव बैंक, बीआरसी कार्यालय के अलावा अन्य कार्यालय बंद रहे. वहीं प्रखंड सह अंचल कार्यालय खुला रहा लेकिन उपस्थिति काफी कम रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement