रास्ता रोके जाने को लेकर विवाद

सिमडेगा : नगर परिषद क्षेत्र के सलडेगा में बंगरू रोड को जाने वाले अंबा टोली में रास्ते पर दीवार खड़ी कर रोक दिये जाने से विवाद उत्पन्न हो गया है. रास्ता बंद किये जाने से बंगरू सहित अन्य टोलों में आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बंगरू के लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2017 9:36 AM
सिमडेगा : नगर परिषद क्षेत्र के सलडेगा में बंगरू रोड को जाने वाले अंबा टोली में रास्ते पर दीवार खड़ी कर रोक दिये जाने से विवाद उत्पन्न हो गया है. रास्ता बंद किये जाने से बंगरू सहित अन्य टोलों में आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बंगरू के लोगों ने उपायुक्त, एसडीओ व सीओ से मिल कर रास्ता से दीवार हटा कर पुन: उक्त पथ पर आवागमन बहाले कराने की मांग की. निर्भान साहू समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया जिस पथ को दीवार खड़ा कर रोक दिया गया है उस पथ पर सरकारी राशि भी खर्च हो चुकी है. ग्रेड वन रोड का निर्माण किया जा चुका है. उस वक्त किसी ने नहीं रोका था. उधर अंबाटोली निवासी रैयत बेनेदिक्ता केरकेट्टा ने बताया कि पूर्व में ही उनकी जमीन खाता 109, प्लाट नंबर 92 पर से रास्ता दे दिया गया है. जिसका अंचल में रिकार्ड भी है. किंतु ग्रामीण उनकी जमीन के दूसरे ओर भी रास्ता की मांग कर रहे हैं जो वे नहीं देंगी. बेनेदिक्ता केरकेट्टा ने कहा कि वह अपनी जमीन पर एक तरफ से रास्ता दे सकती है. जो पूर्व में ही दिया जा चुका है. यह बंगरू जाने के लोगों का रास्ता है. ग्रामीण जबरन उनकी जमीन रास्ता के लिए मांग रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version