Loading election data...

झारखंड : सिमडेगा के ओडगा की एक नाबालिग बेटी ने दिखाई हिम्मत, किडनैपर्स के चंगुल से हुई मुक्त

सिमडेगा के ओडगा थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की ने हिम्मत का परिचय देते हुए अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त हुई. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है. बताया गया कि बाइक सवार दो युवकों ने नाबालिग का अपहरण किया था, लेकिन उसने हिम्मत दिखायी और उसके चंगुल से मुक्त हुई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2023 8:53 PM
an image

सिमडेगा, मो इलियास : सिमडेगा जिला अंतर्गत जलडेगा प्रखंड स्थित ओडगा थाना क्षेत्र के टाटी बाड़ीबृंगा निवासी सुरेश लुगुन की 14 वर्षीय पुत्री को बाइक सवार दो युवकों ने अगवा कर लिया था. लेकिन, लड़की ने हिम्मत का परिचय देते हुए अपहर्ताओं की चंगुल से मुक्त होने में सफलता हासिल की.

दो युवकों ने जबरन बाइक पर बैठाया

साहसी बेटी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका उच्च विद्यालय, जलडेगा की नौवीं कक्षा की छात्रा है. गर्मी छुट्टी में घर आयी हुई थी. बुधवार को ईचापिढ़ी गांव में शादी समारोह में भाग लेने के लिए गयी थी. इसी दौरान कार्यक्रम स्थल पर बाइक सवार दो युवक कार्यक्रम स्थल पर आये और लड़की को जबरन बाइक में बैठाकर ओडगा की ओर फरार हो गये. इसी बीच लडकी चिल्लाती भी रही. साथ ही ओडगा चीकटोली के पास लड़की बाइक से कूद गयी, लेकिन अपहर्ताओं ने उसे दोबार बाइक पर बैठा कर भागने लगा.

पुलिस की दबिश और लड़की के चिल्लाने से डरा अपहर्ता

जानकारी मिलते ही लड़की के पिता ने तत्काल ओडगा थाना को जानकारी दी. सूचना पर पुलिस हरकत में आ गयी. गिर्दा एवं ओडगा पुलिस वाहन जांच के साथ खोज में जुट गयी. ग्रामीणों भी पुलिस को भरपूर सहयोग किया. इसी बीच लड़की को लेकर भाग रहे युवक पुलिस की डर से कच्चे सड़क पर जाने लगे और गिर्दा में एक घर के पास दोनों पानी पीने के लिए लड़की को लेकर उतरा. इसी बीच लड़की ने हिम्म्त दिखायी और चिल्लाते हुए दौड़ने लगी. इससे दोनों युवक घबरा गया और लड़की को छोड़कर फरार हाे गया.

Also Read: झारखंड : मजदूरी करने गोवा गये गुमला के 3 युवक विशाखापत्तनम से लापता, परिवार वाले खोजने की लगा रहे गुहार

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

इसी बीच लड़की भागते हुए गिर्दा में अकलु मिस्त्री नामक एक व्यक्ति के घर में घुस गयी. जहां रात भर सुरक्षित रहने के बाद गुरुवार की सुबह लड़की के पिता को जानकारी दी गयी. जिसके बाद परिजन गिर्दा जाकर अपनी बेटी को सकुशल वापस घर लाये. घर आते ही गिर्दा और ओडगा थाने की पुलिस लड़की से पूरी घटनाक्रम की जानकारी ली. इसके बाद से दोनों युवकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी अभियान चला रही है.

Exit mobile version