11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

गुप्ता यात्री बस से बिहार के गया ले जाया जा रहा था गांजा

सिमडेगा.

पुलिस ने गुप्ता यात्री बस से 27 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. जब्त गांजा की कीमत लगभग 13 लाख रुपये बतायी गयी है. एसपी सौरभ को सूचना मिली कि गुप्ता यात्री बस से गांजा ले जाये जा रहा है. इस सूचना के आधार पर एसडीपीओ बैजू उरांव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. इसके बाद वाहन चेंकिंग पोस्ट खम्हनटांड़ में ओड़िशा की ओर से आ रही गुप्ता नामक यात्री बस (बीआर-02डब्लू-7475) को रोक कर तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान नालंदा निवासी जयपाल पासवान नामक व्यक्ति के पास से 27 किलो गांजा पुलिस ने जब्त किया. आरोपी ने बताया कि गांजा को ओड़िशा से गया (बिहार) ले जा रहे थे. बांसजोर ओपी में एनडीपीएस धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है. गांजा तस्करी के आरोपी जयपाल पासवान को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. मुख्यालय डीएसपी रणवीर सिंह ने बताया कि गांजा राउरकेला से गया ले जाया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें