सिमडेगा.
बांसजोर ओपी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक बस से साढ़े चार किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गुप्त सूचना पर खम्हनटांड़ चेकपोस्ट पर राउरकेला से डालटनगंज की ओर जा रही ताज बस को रोका गया. बस में चेकिंग के दौरान एक यात्री मंजीत बैठा उंटारी रोड पलामू निवासी को पकड़ा गया. उसके पास से लगभग चार किलो, 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया. इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज करते हुए मंजीत बैठा को जेल भेज दिया गया.सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मौत
सिमडेगा.
सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलगढ़ के पास सड़क हादसे में घायल हुए व्यक्ति की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बुधवार को ऑटो व ट्रैक्टर में टक्कर हुई थी, जिसमें ऑटो में सवार बिरनीबेड़ा निवासी प्रदीप डांग घायल हो गया था.बाइक से गिर कर हुआ घायल
कुरडेग.
थाना क्षेत्र के गाड़ियाजोर मार्ग पर करमडीह स्कूल के सामने अनियंत्रित होकर बाइक चालक गिर कर घायल हो गया. करमडीह निवासी तिलक दास कुछ काम से सरार की तरफ जा रहा था. रोड में मरम्मत का कार्य चल रहा है, जिसमें डस्ट बिछाया गया है. उबड-खाबड़ रोड होने के कारण बाइक चालक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. थाना प्रभारी नवीन कुमार सूचना मिलते घटना स्थल पर पहुंच कर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है