चार किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, जेल

चार किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, जेल

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 8:40 PM

सिमडेगा.

बुधवार को बांसजोर ओपी अंतर्गत खम्हनटांड़ चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान राउरकेला से रांची की ओर जा रही अरनव बस में सवार एक व्यक्ति के पास से चार किलो, 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया. गांजा तस्करी के आरोप में पकड़े गये आरोपी का नाम रंजीत कुमार, थाना- दिनारा, रोहतास बिहार का रहने वाला है. एसडीपीओ बैजू उरांव ने बताया कि रंजीत कुमार के पास के एक काले रंग के बैग से चार किलो, 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया. इस मामले में मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया.

कस्टमर सर्विस प्वाइंट से 15 हजार की लूट

ठेठईटांगर.

ठेठईटांगर थाना के आम्बापानी पथ पर स्थित कस्टमर सर्विस प्वाइंट से पिस्तौल दिखा कर 15 हजार की लूट अपराधियों ने कर ली. घटना बुधवार दिन के लगभग 11 बजे की है. जानकारी के मुताबिक ओड़िशा की ओर से मोटरसाइकिल में दो लोग आम्बापानी मुख्य पथ गिरजा टोली में पैसा की लेन-देन के लिए खोला गया कस्टमर सर्विस पंवाइंट के समीप रुके. मोटरसाइकिल पर सवार दोनों व्यक्ति हेलमेट पहने हुए थे. एक मोटरसाइकिल पर बैठा रहा और दूसरा व्यक्ति सर्विस प्वाइंट में बैठे शनि बड़ाइक को पैसा निकालने की बात पूछते हुए पिस्तौल का भय दिखाकर दराज में रखे लगभग 15 हजार रुपये लूट कर जोराम जाने की रास्ते से भाग निकले. घटना की जानकारी ठेठईटांगर पुलिस को दी गयी. ठेठईटांगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पूछताछ करते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है.

ट्रक व कार की टक्कर में एक घायल, रेफर

सिमडेगा.

शहरी क्षेत्र में आज अहले सुबह कार व ट्रक की टक्कर हो गयी. इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक पालकोट निवासी सूर्यदेव नारायण प्रसाद किसी शादी समारोह में शामिल होकर कार से सिमडेगा से पालकोट की तरफ जा रहा था. इस क्रम में सिमडेगा सदर अस्पताल के पास कार एक ट्रक से टकरा गयी. घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गयी. साथ ही कार में सवार सूर्यदेव नारायण गंभीर रूप से घायल हो गये. कार के स्टीयरिंग से उसके छाती में गंभीर चोट लगी. घटना के बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version