कोलेबिरा के मतदाताओं के विश्वास की जीत: विक्सल

विधानसभा चुनाव

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 9:04 PM

सिमडेगा.

कोलेबिरा विस क्षेत्र से बंपर जीत मिलने के बाद कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी नमन विक्सल कोंगाड़ी ने बातचीत में कहा कि यह जीत कोलेबिरा व झारखंड के मतदाताओं के विश्वास की जीत है. इसके लिए वे सभी लोगों को धन्यवाद देते हैं. चुनाव में मांस भात, रुपये का अंबार, झूठ का पुलिंदा, डराने धमकाने वाले लोगों को नकारते हुए जनता ने लोकतंत्र के महापर्व में मुझ पर भरोसा जताया है. यही संदेश झारखंड की जनता ने भी दिया है. सरकार में मंत्री बनाये जाने की चर्चा पर नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि वे संगठन के सिपाही है. संगठन जो भी जिम्मेवारी देगी, उसे निभायेंगे.

हर जाति व वर्ग के लोगों का वोट मिला : भूषण

सिमडेगा.

सिमडेगा विस से दूसरी बार जीत हासिल करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी भूषण बाड़ा ने जीत का श्रेय क्षेत्र की जनता व कार्यकर्ताओं को दिया है. कहा कि हमें हर जाति व वर्ग के लोगों को वोट मिला है. भूषण बाड़ा ने कहा कि यह विकास की जीत है. श्री बाड़ा ने कहा क्षेत्र की जनता को सशक्त व मजबूत बनाना है. भूषण बाड़ा ने कहा राज्य में इंडिया गठबंधन के शासन में ही महिलाओं व आदिवासियों को सम्मान मिला है. भाजपा ने आदिवासियों को अपमानित किया, जिसका बदला चुनाव में जनता ने लिया. वे युवाओं के लिए निवेश व स्वरोजगार को बढ़ावा देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version