15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत

दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत

बानो.

कोलेबिरा थाना के सिजांग गांव में दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत हो गयी. घटना लगभग शुक्रवार चार को बजे घटी. मृतक की पहचान सिमडेगा सिसकारी निवासी बुद्धेश्वर सिंह (24 वर्ष) के रूप में की गयी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. बुद्धेश्वर सिंह बरसलोया अपने जीजा के घर गुरुवार को आये थे. शुक्रवार को वह अपने घर सिमडेगा सिसकारी बाइक (जेएच-10इडी- 2253) से जा रहा था. इस क्रम में सिजांग गांव के समीप लचरागढ़ से आ रही अन्य बाइक से टक्कर हो गयी. घटना में बुद्धेश्वर सिंह को चेहरे पर गंभीर चोट लगी, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

लाह व्यापारी से लूटे 1.27 लाख रुपये

जलडेगा.

थाना क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार कोनमेरला जाने के दौरान शुक्रवार को लाह व्यवसायी डुमरबेड़ा निवासी अमित नाग से अज्ञात तीन अपराधियों ने एक लाख, 27 हजार रुपए लूट लिये. शुक्रवार को सुबह लगभग 10 बजे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. लूटपाट के बाद अपराधी फरार हो गये. व्यापारी अमित नाग ने बताया कि वह अपने ट्रैक्टर से कोनमेरला साप्ताहिक बाजार जा रहा था. इस बीच कुकुरडुबा तथा महामना मालवीय उवि कोनमेरला के बीच बरगद पेड़ के पास जर्जर ग्रेड वन सड़क पर एक प्लेटिना तथा एक आपाची बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ट्रैक्टर को रोक लिया तथा पिस्तौल दिखा मारपीट करते हुए वाहन में रखे एक लाख, 27 हजार रुपए लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी सरदार टोली होते झपला, टुटीकेल सड़क की ओर भाग गये. घटना के बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलने के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी लेते हुए अपराधियों के धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी. अमित नाग ने बताया कि प्लेटिना वाहन में नंबर प्लेट नहीं था. वहीं आपाची मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट को कपड़ा से ढक दिया गया था. अपराधी हेलमेट पहने हुए थे तथा चेहरे को भी कपड़े से ढके थे.

कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, निकाला जुलूस

सिमडेगा.

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देश पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डेविड तिर्की के नेतृत्व में शुक्रवार को कांग्रेसियों ने गृह मंत्री पर संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर के सम्मान को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की शुरुआत प्रिंस चौक स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय से की गयी. प्रदर्शन में शामिल लोग गृह मंत्री अमित शाह की इस्तीफा की मांग कर रहे थे. कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव पुष्पा कुल्लू, नॉमिता बा, प्रदीप केशरी, मनोज जायसवाल, शिशिर मिंज, शशि गुड़िया, रणधीर रंजन, आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील मिंज, तनवीर खान, वाल्टर टोपनो, शीतल तिर्की, इबरार राजा, एनएसयूआइ अध्यक्ष सरताज खान, सुषमा कुजूर, विनीता, नील प्रभा, पूनम एक्का, नीलम केरकेट्टा आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें