सिमडेगा: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मिले कुल 1417 आवेदन

सावित्री बाई फुले योजना के तहत नौ व छह लोगों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाया गया. शिविर में 10 छात्रों का जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2023 1:04 AM

बानो : प्रखंड के वितुंका के केवेटांग में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से बीडीओ नइमुद्दीन अंसारी, प्रमुख सुधीर डांग, जिप सदस्य बिरजो कंडुलना, मुखिया प्रीति बूढ़ उपस्थित थे. कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. बीडीओ ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने के लिए आयोजित किया गया है. शिविर में कुल 1417 आवेदन जमा किये गये.

शिविर में 515 लोगों को सोना सोबरन योजना के तहत धोती-साड़ी दिया गया व 78 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. सावित्री बाई फुले योजना के तहत नौ व छह लोगों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाया गया. शिविर में 10 छात्रों का जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया गया. 32 मनरेगा योजनाओं का चयन किया गया.

Also Read: साहिबगंज : आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार में लोग कर रहे हैं जम कर आवेदन, पढ़े पूरी खबर

बिरसा हरित कूप निर्माण के लिए 29 लोगों का चयन किया गया. मौके पर बीपीओ चारू मांझी, जेइ अमरेश कुमार, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी दुलमू बढीउली, महावीर सिंह, पीएम आवास समन्वयक आशुतोष कुमार, मुखिया प्रीति बूढ़, आकाश महतो, लालमैन गोप, इश्हाक बाड़ा, कोमल सुरीन, संदीप कुमार, सुलेमान जोजो, पंसस सुदर्शन जोजो उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version