सिमडेगा : आवेदन जमा करने के बाद भी नहीं सुलझी ग्रामीणों की समस्याएं

परबा निवासी लक्ष्मण प्रधान ने कहा कि पेंशन के लिए भटक रहे हैं. बुढापा व कमजोर होने के कारण मजदूरी भी नहीं कर पाते हैं. पैसे के लिए तरशना पड़ता है. पेंशन नहीं मिलती है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2023 11:52 PM
an image

जलडेगा: प्रखंड की परबा पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम हुआ. इसमें विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीण पहुंचे थे. प्रभात खबर प्रतिनिधि ने कुछ बुजुर्गों से बातचीत की. परबा सुगारेखा निवासी फुलो देवी ने कहा कि पति की मौत हो चुकी है. दो तीन बार आवेदन दे चुकी हूं, किंतु अबतक विधवा पेंशन नहीं मिली, जिससे काफी परेशानी हो रही है. विधवा पेंशन के लिए पुनः आवेदन जमा करने आयी हूं. बंबी देवी ने कहा कि साठ वर्ष हो चुके है. एक बार पहले भी आवेदन दे चुका हैं.

बैंक का भी चक्कर कई बार लगाया, किंतु पेंशन नहीं मिली. परबा निवासी लक्ष्मण प्रधान ने कहा कि पेंशन के लिए भटक रहे हैं. बुढापा व कमजोर होने के कारण मजदूरी भी नहीं कर पाते हैं. पैसे के लिए तरशना पड़ता है. पेंशन नहीं मिलती है. परबा तुरतुटोली निवासी सनम होरो ने कहा कि मेरी उम्र लगभग 70 वर्ष हो चुकी है. आवेदन देते और गुहार लगाते थक चुका हूं. बड़ी मुश्किल से पुनः आवेदन देने आया हूं. बुढ़ापे की वजह से न शरीर साथ दे रहा है और न ही दिमाग, जिससे काफी परेशान हैं.

Also Read: ‘हर घर नल जल योजना’ में झारखंड के ये दो जिले फिसड्डी, सिमडेगा राष्ट्रीय औसत के करीब

Exit mobile version