फरार वारंटी पीएलएफआइ उग्रवादी गिरफ्तार

फरार वारंटी पीएलएफआइ उग्रवादी गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 9:33 PM

बानो. पुलिस ने 17 साल से फरार वारंटी पीएलएफआइ उग्रवादी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि कुरूचडेगा निवासी राम साहू पिछले 17 साल से फरार था. वह गुमला में रह रहा था. पुलिस ने टीम बना कर फरार वारंटी पीएलएफआइ उग्रवादी को गुमला से गिरफ्तार कर सिमडेगा जेल भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि विभिन्न आर्म्स एक्ट, मर्डर, 17 सीएलएक्ट के तहत सात कांडों में मामला दर्ज था, जिसमें चार घटनाओं में कोर्ट द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था.

ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में दो घायल

कोलेबिरा. मोटरसाइकिल व ट्रैक्टर की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. कोलेबिरा थाना के कोलेबिरा बानो रोड स्थित प्लस टू उवि के समीप टूटीकेल सकोरला ग्राम निवासी 20 वर्षीय अक्षय नायक व 18 वर्षीय नसीब नायक किसी काम को लेकर अपनी मोटरसाइकिल से कोलेबिरा आ रहे थे. इस दौरान जैसे वह प्लस टू उवि के निकट पहुंचे, विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गयी. घटना में दोनों युवक घायल हो गये. दोनों घायल युवकों को ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाये, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने सदर हॉस्पिटल सिमडेगा रेफर कर दिया.

युवती के साथ सामूहिक दुषकर्म, आरोपी गिरफ्तार

कुरडेग. रविवार को 24 वर्षीय युवती अपने पिता के साथ कुटमाकछार साप्ताहिक बाजार गयी थी. बाजार से शाम लगभग छह बजे अपने घर झिमरी लौट रही थी. इस क्रम में दो लड़के कुटमाकछार निवासी बैजनाथ खड़िया व अक्षय लोहरा ने बरघाटी जंगल के पास युवती के पिता के साथ मारपीट की, जिससे उसकी आंख और सिर में चोट लगी. लड़की भाग रही थी, तो दोनों लड़कों ने दौड़ा कर पकड़ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. साथ ही उसका मोबाइल भी छीन लिया. लड़की के घर पहुंच घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों ने मुखिया को जानकारी दी. मुखिया के भाई संदीप कुजूर ने रात में ही आकर उसके पिता को घायल अवस्था में जंगल से घर लाया और प्राथमिक इलाज कराया. घटना की जानकारी सुबह में पुलिस को दी गयी. सूचना पर थाना प्रभारी नवीन कुमार झिमरी पहुंच घटना के संबंध में परिवार वालों से जानकारी ली. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

नाबालिग युवती का शव बरामद

सिमडेगा. सदर थाना के बीरू हरिनधारा मोड़ के निकट धर्मेंद्र इंदवार के घर से पुलिस ने फंदे में लटका एक नाबालिग युवती का शव बरामद किया है. शव की पहचान केरसई गोराईजोर पंचायत निवासी के रूप हुई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में करते हुए अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया गया कि युवती 31 दिसंबर को अपने घर से एक युवक के साथ निकली थी. परिजनों ने पुलिस से हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की जांच करने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version