आरोपी को 20 वर्ष कारावास की सजा, जुर्माना भी लगा
आरोपी को 20 वर्ष कारावास की सजा, जुर्माना भी लगा
सिमडेगा. प्रधान जिला जज राजीव कुमार सिन्हा की अदालत ने नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी को 20 वर्ष कारावास की सजा सुनायी. साथ ही 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. बताया गया कि यह मामला बानो प्रखंड के गिरदा ओपी क्षेत्र का है. अभियोजन पक्ष से आठ गवाहों के बयान दर्ज कराये गये. लोक अभियोजक अमर कुमार चौधरी ने अदालत में साक्ष्य व दलीलें दी. बताया गया कि कुल्लू नायक उर्फ कैलाश नायक नामक व्यक्ति ने पांच वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. यह घटना चार जनवरी 2022 की है. घटना के वक्त पीड़ित बच्ची के माता-पिता बाजार गये थे. लौटने के बाद पीड़ित बच्ची ने घटना व शारीरिक पीड़ा के बारे में रोते हुए बताया. इसके बाद कुल्लू नायक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने व साक्ष्य के मद्देनजर अभियुक्त कुल्लू नायक को दोषी करार देते हुए सजा सुनायी.
महिला ने फांसी लगा कर दी जान
कोलेबिरा. कोलेबिरा थाना के नवाटोली गांव में 40 वर्षीय महिला ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार नवाटोली निवासी रोशन डुंगडुंग की 40 वर्षीय पत्नी उर्मिला डुंगडुंग सोमवार दिन के 11 बजे के आसपास अपने घर में ही फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उसने जब फांसी लगायी, उस वक्त घर में कोई सदस्य नहीं था. कुछ देर बाद घर के सदस्य घर पहुंचे, तो उसे पंखे में झूलते हुआ पाया. परिजन ने बताया कि वह हमेशा नशे के हालात में रहती थी. नशे की हालत में ही फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इधर, घटना की जानकारी मिलते कोलेबिरा पुलिस घटनास्थल पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया.
सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल
बानो. प्रखंड के गिर्दा ओपी क्षेत्र के बिरहुली के समीप सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गये. घायलों में रंगामाटी रोबोकेरा निवासी लीलू सिंह, राजेश लुगून, मंगरू सिंह, सामसोन भेंगरा शामिल हैं. जानकारी के अनुसार चारों एक ही बाइक पर सवार होकर रायकेरा से बानो जा रहे थे. इस क्रम में बिरहुली के समीप बाइक अनियंत्रित होकर गढ्ढे में गिर गयी, जिससे चारों जख्मी हो गए. घायलों को हुरदा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. गिरदा ओपी के एएसआइ अनिरुद्ध पासवान ने बाइक को जब्त कर ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है