23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या का प्रयास करने के आरोपी को सात साल की सजा

आठ हजार जुर्माना लगाया गया

सिमडेगा.

जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश रंजन सिंह की अदालत ने हत्या के प्रयास करने के एक आरोपी को सात साल की सुनायी तथा आठ हजार जुर्माना लगाया. बताया गया कि 15 जुलाई 2017 को अपराह्न लगभग साढ़े चार बजे विमल बाघवार बानाबिरा बाजार से घर लौट रहा था. इस क्रम में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लोगेपानी निवासी राजेश डुंगडुंग ने रास्ते में रोक गला रेत की हत्या कराने का प्रयास किया. विमला बाघवार ने पास में ही स्थित संजय बड़ाइक घर में घुस कर अपनी जान बचायी. हालांकि वह इस घटना में घायल हो गया. घटना के बाद पुलिस ने राजेश डुंगडुंग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने आठ गवाहों के बयान व दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद राजेश डुंगडुंग को दोषी करार देते हुए सजा सुनायी. इस मामले में अभियोजन पक्ष से एपीपी अमित कुमार श्रीवास्तव ने दलीलें पेश की.

शंख नदी में डूबने से युवक की मौत

सिमडेगा

. बोलबा प्रखंड के गोबारी टोली में संजीत तिर्की नामक युवक की मौत शंख नदी में डूबने से हो गयी. बताया गया कि संजीत मछली मारने शंख नदी गया था. इस क्रम में वह नदी के गहरे पानी में डूब गया. स्थानीय ग्रामीणों के मदद से संजीत के शव को नदी से बाहर निकाला गया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही झापा जिलाध्यक्ष मतियस बागे घटनास्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया.

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल

कुरडेग.

केरसई थाना के मुख्य पथ में बाइक सवार ने रोड में खड़े बैल को टक्कर मार दी. इसमें दोनों बाइक सवार लोग घायल हो गये. घायलों में इमानुएल तिर्की (20 वर्ष) की मौत हो गयी. इमानुएल तिर्की अपनी नानी के घर रह कर पढ़ाई कर रहा था. वह पिथरा का मूल निवासी था. अपने दोस्त के साथ बुधवार शाम में बाइक से केरसई गया था. वापस लौटने के दौरान केरसई इंदिरा चौक के पास घटना घटी.

आरोपियों के नाम पता करने में जुटे उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर

सिमडेगा.

अवैध शराब कारोबार के खिलाफ की गयी छापेमारी अभियान के तीन दिनों बाद उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर आरोपियों के नाम पता करने के लिए इधर से उधर भटक रहे हैं. उत्पाद विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नगर परिषद क्षेत्र के सायंपुर में छापामारी अभियान चला कर बड़े पैमाने पर अवैध जावा महुआ, शराब को जब्त करते हुए नष्ट किया गया था. उक्त मामले में केस करने के लिए उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर आरोपियों के नाम पता करने के लिए इधर से उधर भटक रहे हैं. इस क्रम में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर गुरुवार को नगर परिषद कार्यालय पहुंचे. सायंपुर में तीन लोगों के नाम से आवंटित प्रधानमंत्री आवास योजना की सूचना पट्ट की फोटो खींच कर इंस्पेक्टर अपने साथ लाये थे. उसी योजना की सूचना पट्टी के आधार पर आरोपियों का नाम पता करने का प्रयास किया गया. नगर परिषद कार्यालय में आवास योजना के संचालक से उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर मिले. प्रधानमंत्री आवास की सूचना पट्टी के आधार पर लोगों का नाम पता किया. अब इस आधार पर उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर छापेमारी अभियान के दौरान आरोपियों पर केस दर्ज करने की तैयारी में जुट गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें