आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई : डीसी

चुनाव में पांच हजार से अधिक सुरक्षा कर्मी की होगी तैनाती : एसपी

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 9:57 PM

सिमडेगा. खूंटी संसदीय क्षेत्र में चुनाव को लेकर सिमडेगा व कोलेबिरा विधानसभा में तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. समाहरणालय में गुरुवार को उपायुक्त व एसपी ने संयुक्त रूप से प्रेस काॅन्फ्रेंस कर पत्रकारों को चुनाव तैयारी से संबंधित जानकारी दी. उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने बताया कि आज से खूंटी संसदीय क्षेत्र में नामांकन शुरू हो चुका है. चुनाव संबंधी लगभग तैयारी पूरी कर ली गयी है. 13 मई को वोटिंग होगी. जिले के लोग अधिक से अधिक संख्या में अपने घरों से निकल कर मतदान केंद्र पहुंच वोट करें. उपायुक्त ने बताया कि इस बार 80 प्रतिशत वोटिंग कराने का लक्ष्य रखा गया है. यह लक्ष्य सभी के सामूहिक प्रयास से हासिल किया जा सकता है. श्री सिंह ने कहा कि सिमडेगा व कोलेबिरा विधानसभा में किसी प्रकार के चुनाव संबंधित कार्यक्रम के लिए यहां से परमिशन मिल जायेगा. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर त्वरित कार्रवाई होगी. एसपी सौरभ कुमार ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण मतदान कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मतदान केंद्रों के हिसाब से पुलिस की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. क्यूआरटी टीम भी तैयार कर संभावित क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर गश्ती अभी से शुरू कर दी गयी है. जिले के दोनों विधानसभा सिमडेगा व कोलेबरा में पांच हजार से भी अधिक संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version