26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा के जनता हॉस्पिटल को प्रशासन ने किया सील, इलाज के दौरान जच्चे-बच्चे की हुई थी मौत

jharkhand news: सिमडेगा प्रशासन ने शहर की जनता हॉस्पिटल को सील कर दिया है. मामला इलाज के दौरान जच्चे-बच्चे की मौत का है. मेडिकल टीम की जांच के बाद प्रशासन ने हॉस्पिटल को सील किया.

Jharkhand news: सिमडेगा शहरी क्षेत्र के घोचो टोली स्थित जनता हॉस्पिटल में जच्चे-बच्चे की इलाज के दौरान हुई मौत के मामले में प्रशासन ने शुक्रवार को हॉस्पिटल सील कर दिया. इलाज के दौरान जच्चे-बच्चे की इलाज के दौरान मौत मामले ने जब तूल पकड़ा तो प्रशासन ने जांच के लिए मेडिकल टीम का गठन किया था. इसी के आधार पर शुक्रवार को जनता हॉस्पिटल को सील किया गया.

क्या है मामला

गत 15 नवंबर, 2021 को अमृता देवी को सिमडेगा के जनता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. अमृता देवी गर्भवती थी. उसके पेट में बच्चा मर चुका था. जिसे बड़ा ऑपरेशन करके डॉ अनिस बाखला ने मृत बच्चे को निकाला. ऑपरेशन के बाद महिला की हालत बिगड़ गयी. जनता हॉस्पिटल में ही उसका इलाज चल रहा था. लेकिन, रविवार को महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

महिला की मौत के बाद परिजनों ने शव की मांग की, लेकिन हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने इलाज में आये कुल खर्च के रूप में 54 हजार रुपये की मांग की. रुपये नहीं देने पर शव को देने से हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने इंकार कर दिया था. पूर्व में मृतका के परिजनों द्वारा 23 हजार रुपये जमा कराया गया था. मृतका के पति दीपक तुरी ने डॉक्टर की लापरवाही के कारण जच्चे-बच्चे की मौत का आरोप लगाया था.

Also Read: पलामू मेडिकल कॉलेज अब शहीद नीलाम्बर-पीताम्बर मेडिकल कॉलेज के नाम से जाना जायेगा, CM हेमंत सोरेन ने की घोषणा

इसके बाद दीपक अपनी मृत पत्नी के शव को मांग रहा था, लेकिन हॉस्पिटल मैनेजमेंट बिना पूरी राशि दिये शव को देने से साफ इंकार कर दिया था. इस दौरान काफी हंगामा भी हुआ था. हालांकि, इस मामले की जानकारी प्रशासन को मिलने पर उन्होंने हस्तक्षेप करते हुए परिजनों को शव उपलब्ध कराया.

जांच के लिए टीम का हुआ था गठन

इस मामले की जांच के लिए मेडिकल टीम का गठन किया गया था. सिविल मेडिकल टीम में मजिस्ट्रेट राजेंद्र सिंह, डॉ राजेश प्रसाद, डॉ गोपीनाथ महली एवं डॉ जमुना को शामिल किया गया था. टीम के द्वारा जांच रिपोर्ट में हॉस्पिटल प्रबंधन को मौत के लिए दोषी करार देते हुए साथ ही अन्य कमियों को देखते हुए हॉस्पिटल को सील कर दिया गया. शुक्रवार को जिला प्रशासन के द्वारा सील कर दिया गया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ पीके सिन्हा, कार्यपालक दंडाधिकारी मो शहजाद परवेज व अन्य कर्मी उपस्थित थे.

रिपोर्ट: रविकांत साहू, सिमडेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें