ट्रैक्टर की ट्राॅली के चक्के से दब कर युवक की मौत

ट्रैक्टर की ट्राॅली के चक्के से दब कर युवक की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | March 28, 2025 8:24 PM

कुरडेग. थाना क्षेत्र के चाडरीमुंडा सल्याटोली के नजदीक ट्रैक्टर से गिर कर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बिराज बरवा (25 वर्ष) गुटबहार केरसई निवासी के रूप में की गयी. थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर चालक जयंत बरवा अपने चचेरे भाई बिराज बरवा के साथ ट्रैक्टर लेकर डुमरडीह मटासी जा रहा था. इस दौरान चाडरीमुंडा सल्याटोली के नजदीक ड्राइवर के बगल में बैठा बिराज गाड़ी के झटके से गिर गया. इस क्रम में ट्रॉली का चक्का उस पर चढ़ गया, जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गयी. ट्रैक्टर चालक मृतक के शव को छोड़ कर ट्रैक्टर लेकर भाग गया था. ग्रामीणों की सूचना पर थाना प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की. ट्रैक्टर को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में लिया गया.

835 किलोग्राम जावा महुवा नष्ट

सिमडेगा. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारी के नेतृत्व में अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जिले में अवैध शराब की रोकथाम के लिए लगातार जागरूकता व छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में पिछले सप्ताह 20 से 26 मार्च तक थाना प्रभारी के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी अभियान चला कर 835 किलोग्राम जावा महुवा नष्ट किया गया. अवैध शराब बनाने के लिए उपयोग में आने वाली भट्ठी को नष्ट किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है