रांची : लालपुर थाना की पुलिस ने नगड़ा टोली निवासी व्यवसायी राणा राहुल सिंह से गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के मयंक सिंह के नाम पर रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार दो आरोपियों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जेल जाने वाले एक आरोपी का नाम मुकेश सिंह उर्फ खली है. वह पटना जिला के बख्तियारपुर का रहने वाला है. जबकि दूसरे आरोपी का नाम आकाश कुमार सिंह है. वह मूल रूप से पटना जिला के बख्तियारपुर का रहने वाला है. दोनों ने सिमडेगा जेल में बंद अमन साव गिरोह के अपराधी आकाश राय उर्फ मोनू के लिए काम करने की बात स्वीकार कर ली है. दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने दो मोबाइल भी बरामद किया है. जिसमें उनके द्वारा गैंगस्टर अमन साव गिरोह के लिए काम करने वाले मयंक सिंह से हुई बातचीत से संबंधित पूरा चैट है.
सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने गुरुवार की शाम बताया कि मुकेश सिंह का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है. वह अपहरण और आर्म्स एक्ट के केस में पूर्व में जेल जा चुका है. इधर, लालपुर पुलिस को आरंभिक जांच में जानकारी मिली है कि सिमडेगा जेल में बंद आकाश राय ही मयंक सिंह बनकर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से संपर्क कर गिरोह चलाने का काम करता था. इसलिए पुलिस अब मयंक सिंह और आकाश के एक होेने से संबंधित बिंदु पर जांच करेगी. पुलिस आकाश राय को इस केस में रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है. इधर, दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया है कि आकाश राय के ही इशारे पर रंगदारी मांगी जा रही थी. आकाश राय तक लोगों का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने का काम एक डांसर पम्मी करती है. गिरोह के सदस्य भी पम्मी के संपर्क में हैं. आरोपियों ने चुटिया थाना क्षेत्र निवासी एक बार संचालक से रंगदारी मांगने की जानकारी पुलिस को दी है. हालांकि व्यवसायी द्वारा मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है.
Also Read: सिमडेगा में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा