आंबेडकर जयंती सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनेगा

विश्व हिंदू परिषद सिमडेगा द्वारा पूरे जिले भर में नौ अप्रैल से 23 अप्रैल तक रामोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 5:18 PM

सिमडेगा. विश्व हिंदू परिषद सिमडेगा द्वारा पूरे जिले भर में नौ अप्रैल से 23 अप्रैल तक रामोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत जिले के सभी 94 पंचायत में अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी के निमित्त 14 अप्रैल को डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती को विश्व हिंदू परिषद द्वारा जिले भर में सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया जायेगा. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित की जायेगी. विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष कौशल राज सिंह देव ने कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर समाज में ऊंच नीच छूआछूत एवं सभी प्रकार के भेदभाव से समाज को बाहर निकाल कर सभी लोगों को सामाजिक समरसता में जोड़ने का कार्य किया था. ऐसे में ऐसे महान विचारधारा के पुरुष के जयंती के मौके पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. 23 अप्रैल को हनुमान जयंती के दिन पूजन पाठ महाआरती के पश्चात रामोत्सव का समापन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version