प्रेम व शांति का पैगाम लेकर दुनिया में आये थे प्रभु यीशु : फादर किशोर
क्रिसमस कार्निवाल शोभा यात्रा निकाली गयी, भक्ति गीतों पर थिरक रहे थे लोग
सिमडेगा.
अलबर्ट एक्का स्टेडियम से मंगलवार को सीसीवाइए व क्रिसमस कार्निवाल समिति के तत्वावधान में क्रिसमस कार्निवाल शोभायात्रा निकाली गयी. इसके साथ ही तीन दिवसीय क्रिसमस गैदरिंग सह मेला महोत्सव का आगाज हो गया. कार्निवाल शोभा यात्रा में प्रभु यीशु के जीवन को प्रस्तुत करती सुंदर झांकियां शामिल थी. मौके पर फादर किशोर एक्का, विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, पूर्व विधायक बसंत लोंगा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की और इंटक नेता दिलीप तिर्की मुख्य रूप से उपस्थित थे. शोभा यात्रा के पूर्व फादर किशोर एक्का ने आशीष प्रार्थना की तथा पवित्र जल का छिड़काव किया गया. इसके बाद विधिवत क्रिसमस गैदरिंग व कार्निवाल की घोषणा की गयी. कार्निवल शोभायात्रा शहर के अलबर्ट एक्का स्टेडियम से शुरू होकर झूलन सिंह चौक, प्रिंस चौक होते हुए नीचे बाजार पेट्रोल पंप तक गयी, फिर वहां से वापस अलबर्ट एक्का स्टेडियम पहुंची. शोभायात्रा में यीशु चरनी की झांकी व क्रिसमस कैरोल द्वारा लोगों को संदेश दिया गया. शोभा यात्रा के दौरान मरियम के कोरा में का तारा टिम टिम चमकेला…, तारा न लागे प्रभु यीशु चमकेला आदि भक्ति गीतों पर लोग थिरक रहे थे. शोभा यात्रा के दौरान बताया गया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्रिसमस में युवाओं को प्रभु यीशु के प्रति उनके प्रेम को बढ़ाने व संगठित करना था. शोभा यात्रा के पूर्व प्रार्थना के दौरान फादर किशोर एक्का ने कहा कि प्रभु यीशु प्रेम व शांति का पैगाम लेकर दुनिया में आये थे. उनके जन्म पर्व पर सभी को एक-दूसरे के बीच खुशियां बांटने की जरूरत है. कहा कि हमें यीशु के बताये मार्ग पर चलना चाहिए. विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम को सफल बनाने में पतरस एक्का, विशाल तिर्की, अनूप लकड़ा, कुलदीप किंडो, अजीत नवरंगी, ओलिभर लकड़ा, नवीन वीरेंद्र तिर्की, गाब्रियल लकड़ा, उत्तम लकड़ा, पुष्पा कुल्लू, वीरेंद्र तिर्की, शीतल तिर्की, नोमिता बा आदि ने अहम भूमिका निभायी.प्रेम का संदेश देता है क्रिसमस पर्व : बिशप
सिमडेगा.
अलबर्ट एक्का स्टेडियम में तीन दिवसीय क्रिसमस गैदरिंग सह मेला महोत्सव शुरू हुआ. उद्घाटन धर्माध्यक्ष बिशप विंसेंट बरवा व सीओ इम्तियाज अहमद ने क्रिसमस केक काट कर व दीप प्रज्वलित कर किया. बिशप ने पवित्र जल का छिड़काव कर चरनी में आशीष दिया. उन्होंने कहा कि क्रिसमस का पर्व मानव जाति के लिए प्रेम का संदेश देता है. कहा कि मनुष्य आध्यात्मिक शक्ति से भर कर अपने जीवन का संचालन करें, जो दूसरों के कल्याण के लिए शांति के लिए कार्य करता है. उन्होंने कहा कि सभी लोग मिल-जुल कर कमजोर लोगों को ऊपर उठाने का कार्य करें. उदघाटन के बाद ख्रीस्तीयस कैरोल की प्रस्तुति की गयी. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के तहत 17 दिसंबर से 19 दिसंबर तक प्रतिदिन क्रिसमस गायन, नृत्य व क्रिसमस झांकी प्रतियोगिता होगी. 18 दिसंबर को एनडब्लू जीइएल चर्च छत्तीसगढ़ के बिशप ग्लैडसन मिंज द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया जायेगा. 19 दिसंबर को जीइएल चर्च के बिशप मोरेल बिलुंग उदघाटन किया जायेगा. वहीं रात नौ बजे से धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में सीसीवाइए के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने अहम भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है