नशापान से दूर रहने की अपील की गयी

छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली, किया गया पौधरोपण

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 9:14 PM

छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली, किया गया पौधरोपण

सिमडेगा

. सिमडेगा महाविद्यालय में सोमवार को नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत शपथ ग्रहण, रैली व पौधरोपण समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्राचार्य डॉ रामकुमार प्रसाद के नेतृत्व में शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं व शिक्षक उपस्थित थे. डॉ देवीलाल प्रसाद, डॉ जितेश पासवान आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम के दौरान ज्ञानवर्धक वीडियो दिखा कर सभी छात्रों के नशे से दूर रहने की अपील की गयी. संचालन एनएसएस प्रोगाम ऑफिसर प्रो रीमा सुप्रिया ने किया. इसके बाद शिक्षकों के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली, जिसमें नशामुक्त भारत के लिए नारे लगाए गये. इसके बाद डॉ तिरियो एक्का के नेतृत्व में शिक्षकों के साथ पौधरोपण कार्यक्रम हुआ. मौके पर प्रो बीरबल नाग, डॉ ब्रजेश प्रियदर्शी, डॉ रोशन टेटे, प्रो विद्या शंकर कुमार, प्रो अतेंद्र कुमार, प्रो विश्वेश्वर मुंडा, प्रो देवराज प्रसाद, प्रो कौशिक कुमार, प्रो अनूप रंजन टोप्पो, प्रो प्रदीप लोहरा, प्रो संजोती लकड़ा, प्रो चेतन मुंडा, प्रो ओलिव डुंगडुंग, डॉ स्मिता कुमारी, प्रो रिंकी कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version