बानो. बानो थाना क्षेत्र के डुमरिया सरनाटोली जंगल में एक वृद्ध व्यक्ति ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान मंगरा बरजो (65 वर्ष) के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि मंगरा बरजो मानसिक रूप से विक्षिप्त था. पुलिस ने बताया कि उक्त व्यक्ति सुबह घर से निकाला और डुमरिया सरना टोली जंगल में रस्सी के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों व परिवार वालों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर बानो थाना के एएसआइ ललन सिंह और रामाशीष विश्वकर्मा घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए सिमडेगा भेज दिया.
दो बाइक की भिड़ंत में दो युवक घायल
कोलेबिरा. कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लचरागढ़ चौक पर गुरुवार की सुबह दो बाइक की टक्कर में एक बाइर पर बैठे दो युवक घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने इलाज किया. वहीं दूसरी बाइक सवार दुर्घटना के बाद फरार हो गया. जानकारी के अनुसार बानो प्रखंड निवासी वीरेंद्र सिंह अपने एक साथी सहदेव सिंह के साथ बाइक से कोलेबिरा की ओर आ रहे थे. वहीं दूसरी बाइक सवार कोलेबिरा से बानो की ओर जा रहा था. जैसे दोनों मोटरसाइकिल सवार लचरागढ़ चौक के समीप पहुंचे, दोनों बाइक में हो गयी, जिसमें वीरेंद्र सिंह व सहदेव सिंह घायल हो गये.ट्रक की चपेट में आने से हुआ घायल, रेफर
कोलेबिरा. कोलेबिरा साप्ताहिक बाजार के निकट ट्रक की चपेट में आने से एक वृद्ध व्यक्ति घायल हो गया. जानकारी के अनुसार कोलेबिरा प्रखंड के किंबिरा दशाटोली निवासी इलियास केरकेट्टा गुरुवार को कोलेबिरा साप्ताहिक बाजार जा रहा था. इस क्रम में साप्ताहिक बाजार के समीप सड़क किनारे चलने के दौरान अनियंत्रित होकर गिर पड़ा और कोलेबिरा से राउरकेला जा रहे ट्रक की चपेट में आ गया. इस कारण उसका एक पैर ट्रक के चक्का के नीचे आ गया, जिसके वह गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल सिमडेगा रेफर कर दिया.दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, जेल
जलडेगा. थाना क्षेत्र में आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में गांव के ही एक आरोपी को गुरुवार को को पुलिस ने जेल भेज दिया. पिछले छह जनवरी को शराब के नशे में धुत 16 वर्षीय संजय इंदवार नामक एक युवक ने मिठाई खरीदने के बहाने गांव के ही आठ वर्षीय बच्ची को गांव के आंगनबाड़ी केंद्र मिठाई खिलाने के बहाने ले जाकर घटना को अंजाम दिया था. बच्ची को जान से मारने का भी प्रयास किया गया था. घटना के बाद बच्ची के परिजनों ने मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को बुधवार देर रात गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया.
ट्रैक्टर पलटा, चालक समेत तीन घायल
जलडेगा. प्रखंड के भीतबुना आयहुली स्थित पुलिया के समीप ट्रैक्टर पलट गया, जिसमें चालक व दो मजदूर घायल हो गये. ऑटो से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घायलों में चालक संतू गोड़, मजदूर शिव गोड़ तथा धनेश्वर गोड़ शामिल हैं. जानकारी के अनुसार किसी काम को लेकर ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर मजदूरों के साथ जा रहा था. इस बीच आयहुली पुलिया के समीप ट्रैक्टर का डाला अचानक पलट गया, जबकि इंजन खड़ा रहा.
यौन शोषण मामले में युवक गिरफ्तार, जेल
कोलेबिरा. यौन शोषण मामले में कोलेबिरा पुलिस ने एक युवक गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार कोलेबिरा थाना की बरसलोया पंचायत की एक युवती के साथ बसिया थाना के कलिगा निवासी अभिषेक कुमार साहू विवाह करने का झांसा देकर दो वर्षों से यौन शोषण कर रहा था. युवती द्वारा शादी करने की बात कही गयी, तो युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया. इनकार करने पर लड़की ने कोलेबिरा थाना में अभिषेक कुमार साहू के खिलाफ यौन शोषण का मामले मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होते थाना प्रभारी शशि शंकर कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है