घरों में ही नमाज अदा करने की अपील

घरों में ही नमाज अदा करने की अपील

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2020 5:27 AM

जलडेगा : ईद को लेकर ओडगा ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ विजय राजेश बरला ने की. बैठक में कोरोना वायरस के प्रभाव तथा लॉकडाउन को लेकर चर्चा की गयी. ईद की नमाज अपने-अपने घरों में ही अदा करने की अपील की गयी. मस्जिदों में भीड़ नहीं जुटाने को कहा गया.

बैठक में लॉकडाउन-4 में दी गयी छूट की जानकारी दी गयी. मौके पर ओपी प्रभारी देव कुमार दास, मुखिया लिली ग्रेस जोजो, रामकिशुन साहू, रवि गोप, मो कमरुद्दीन खान, सुहेल मियां, नेलसन जोजो, पतरस लोंगा, कामेश्वर साहू, रमेश अग्रवाल सहित सभी समुदाय के लोग बैठक में उपस्थित थे.

Post by : Pritish Sahay