किसान मृदा कार्ड के अनुसार मिट्टी में उर्वरकों का प्रयोग करें : मुनेंद्र

किसान मृदा कार्ड के अनुसार मिट्टी में उर्वरकों का प्रयोग करें : मुनेंद्र

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 9:15 PM

सिमडेगा.

विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस पर जिला कृषि कार्यालय सिमडेगा में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी मुनेंद्र दास ने किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मृदा कार्ड किसानों के खेतों की मिट्टी की जांच के बाद बनाया जाता है. मृदा कार्ड में जमीन की मिट्टी की स्थिति के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध रहती है. मृदा कार्ड का उपयोग मृदा स्वास्थ्य की वर्तमान स्थिति का आकलन करने के लिए किया जाता है. मृदा कार्ड में दिये गये 12 मानदंडों के अनुसार मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी के बारे में जानकारी रहती है. किसान मृदा कार्ड के अनुसार मिट्टी में उर्वरकों का प्रयोग करें. ऐसा करने से मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार होगा और किसानों की पैदावार बढ़ेगी. कृषि विभाग द्वारा मिट्टी की जांच नि:शुल्क की जाती है. उन्होंने बताया कि किसानों के मृदा स्वास्थ्य कार्ड नि:शुल्क बनाये जा रहे हैं. मौके पर 25 किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया. कार्यक्रम में पणन सचिव कृषि उत्पादन बाजार समिति ने कहा कि किसान अपनी उपज का उचित मूल्य प्राप्त करने के लिए बाजार समिति द्वारा संचालित ई नाम पोर्टल से जुड़ें और अपनी उपज का बेहतर मूल्य प्राप्त करें. कार्यक्रम सहायक भूमि संरक्षण पदाधिकारी ने विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के महत्व के बारे में विस्तृत रूप से बताया. कार्यक्रम में सभी प्रखंड के कृषि पदाधिकारी, बीटीएम, एटीएम, एफपीओ के कर्मी, उप परियोजना निदेशक आत्मा, कार्यालय कर्मी व सभी प्रखंडों से आये किसानों उपस्थित थे.

प्रधानमंत्री पोषण अभियान को बेहतर बनायें : डीसी

सिमडेगा.

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में मध्याह्न भोजन, पोशाक वितरण, स्कूल बैग वितरण, साइकिल वितरण, छात्रवृति, विद्यालय अनुदान वितरण, दिव्यांग किट समेत अन्य विषयों पर चर्चा की गयी. मध्याह्न भोजन योजना में चावल उठाव व विद्यालयों तक परिवहन एवं हथालन का कार्य कर रही एजेंसी की लापरवाही को देखते हुए उसे नोटिस देकर अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया गया. एजेंसी की लापरवाही को देखते हुए उसे हटा कर पुरानी व्यवस्था के तहत चावल का उठाव करने की बात कही गयी. रसोईया के मानदेय का भुगतान, उन्हें आयुष्मान भारत से जोड़ने, उन्हें किसी न किसी पेंशन योजना से जोड़ने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. उपायुक्त ने प्रधानमंत्री पोषण अभियान को बेहतर बनाने का निर्देश दिया गया. साथ ही विद्यालयों में चल रहे मध्याह्न भोजन की निगरानी व प्रत्येक माह सभी संबंधित अधिकारियों को 25 से 30 विद्यालयों का निरीक्षण करने तथा उपयुक्त फॉर्मेट में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की समीक्षा करने का निर्देश दिया, ताकि अन्य जिलों व राज्यों की तुलना में अपनी स्थिति स्पष्ट हो. पुस्तक मेला, टीएलएम मेला आदि को बेहतर ढंग से कराने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. कार्यक्रम में साहित्यकारों, कवियों को भी आमंत्रित करने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने जिले का परीक्षा परिणाम को और बेहतर बनाने की दिशा में शिक्षा पर अधिक ध्यान देने की बात कही. बैठक में उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरू, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बीपीओ समेत अन्य उपस्थित थे.

संचालित कार्यों को समय पर पूरा करें: डीसी

सिमडेगा.

समाहरणालय में उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला योजना के अनाबद्ध निधि, जायका तथा सीएसआर मद की योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. इसमें कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, एनआरइपी, विशेष प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा की जा रही कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया. जो योजनाएं पूर्ण हैं, उनकी अधियाचना तीन दिनों के अंदर देने का निर्देश दिया गया. वैसी योजनाएं जिसकी निविदा हो चुकी है, उसकी प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य शुरू करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला योजना पदाधिकारी अनूप शोभा मिंज समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

जिला कल्याण अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक

सिमडेगा.

समाहरणालय में अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला कल्याण अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक हुई. बैठक में कल्याण विभाग ने बानो प्रखंड में चल रहे कल्याण अस्पताल में ओपीडी संचालन के लिए एजेंसी आइसीआरटी के लिए सामग्री क्रय किये जाने के संबंध में जानकारी ली. संचालक के प्रतिनिधि ने जानकारी दी कि 599 अदद सामग्री की सूची तैयार की गयी है, जिसका अनुमोदन पश्चात क्रय किया जाना है. उपायुक्त ने सूची सिविल सर्जन सिमडेगा को 15 दिनों के अंदर उपलब्ध कराने को कहा गया. सिविल सर्जन आयुष चिकित्सा पदाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी बानो की उपस्थिति में निर्णय लेंगे तथा सूची का अनुमोदन अगली बैठक में कर ई- टेंडर या जेम से क्रय की प्रक्रिया बजट के अधीन की जायेगी. बैठक में उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, सिविल सर्जन, परियोजना निदेशक, आयुष चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल के संचालक आइसीआरटी के प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version