Simdega News: जलडेगा में बोले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा- गांव का विकास होगा, तभी राज्य व देश का विकास होगा

केंद्रीय मंत्री ने ग्राम प्रधान जुनास तोपनो को सम्मानित किया. इसके बाद कोनमेरला गांगुटोली में केंद्रीय मंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की अगुवाई में देश आगे बढ़ रहा है. कहा कि कोरोना काल बाद सरकार 80 करोड़ जनता को मुफ्त राशन दे रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2023 3:28 AM
an image

केंद्रीय मंत्री सह सांसद अर्जुन मुंडा ने सिमडेगा जिले के जलडेगा प्रखंड का दौरा किया. सर्वप्रथम केंद्रीय मंत्री का लोंबोई में मुखिया शिशिर डांग की अगुवाई में ग्रामीणों ने स्वागत किया. मौके पर ग्रामीणों ने मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र के माध्यम से लोंबोई टावर चौक से खिजूरबेड़ा तक पथ निर्माण, लोंबोई ओहदार टोली से बासैर तक सड़क निर्माण, अल्पसंख्यक विद्यालय में पठन-पाठन कर रहे विद्यार्थियों को पूर्व की तरह साइकिल व छात्रवृत्ति प्रदान करने, पंचायत में छूटे हुए गांवों का ग्रामीण विद्युतीकरण कराने समेत कई मांगें रखी गयी.

इस दौरान अन्य ग्रामीणों द्वारा पेयजल, सड़क, राशन कार्ड, चापानल, जमीन ऑनलाइन समेत कई मामले रखें. मौके पर केंद्रीय मंत्री ने ग्राम प्रधान जुनास तोपनो को सम्मानित किया. इसके बाद कोनमेरला गांगुटोली में केंद्रीय मंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की अगुवाई में देश आगे बढ़ रहा है. कहा कि कोरोना काल बाद सरकार 80 करोड़ जनता को मुफ्त राशन दे रही है.

Also Read: सिमडेगा के छोटे से गांव से निकलकर विकसित बाड़ा ने ऐसे बनायी पहचान, कई बड़े टूर्नामेंट में ले चुकी है हिस्सा

उन्होंने कहा कि देश के हर व्यक्ति का विकास होना चाहिए. कहा कि गांव का विकास होगा, तो राज्य व देश का विकास होगा. ग्रामीण सड़क योजना पर कहा कि यह योजना अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा लायी गयी योजना है. इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों को पंचायत व प्रखंड मुख्यालय से जोड़ना है, ताकि ग्रामीण आसानी से एक जगह से दूसरे जगह तक आवागमन कर सकें. स्वागत भाषण मुखिया अनिमा तोपनो व संचालन सांसद प्रतिनिधि सुजान मुंडा व सुभाष साहू ने किया.

Also Read: भारत माला परियोजना का विरोध, सिमडेगा के विधायक बोले- आदिवासियों की जमीन छीनने का षडयंत्र रच रही केंद्र सरकार

मौके पर डीडीसी अरुण वाल्टर सांगा, एसडीओ महेंद्र कुमार, आइटीडीए के निदेशक सलन भुइयां, सुशील श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाइक, जिला संगठन मंत्री शैलेंद्र सिंह, संजय ठाकुर, श्रद्धानंद बेसरा, मोतीलाल ओहदार, महेंद्र भगत, विवश कुमार नाथ समेत काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, ग्रामीण व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

Exit mobile version