Loading election data...

सिमडेगा में भाजपा की बैठक में बोले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा- केंद्र सरकार की योजनाएं को घर-घर तक पहुंचाए

यह सिमडेगा की जनता का आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है. उन्होंने कहा कि अल्पकालीन विस्तारक का कार्य बूथ को सशक्त बनाने की है. उनके कंधों पर है सशक्त बूथ का निर्माण करने की जिम्मेवारी है

By Prabhat Khabar News Desk | March 19, 2023 12:20 AM
an image

सिमडेगा जिला कार्यालय में भाजपा की बैठक हुई. इसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में जिले के पदाधिकारी, सभी कार्यकर्ता, मंडल अध्यक्ष व अल्पकालीन विस्तारकों ने भाग लिया. अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाइक ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत करते हुए कार्यकर्ताओं को प्रदेश द्वारा निर्देशित सभी कार्य समय पूरा करने का आग्रह किया. बैठक में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सिमडेगा की जनता ने मुझे वोट देकर स्नेह दिया है, उसकी आवाज सांसद में गूंजती है.

यह सिमडेगा की जनता का आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है. उन्होंने कहा कि अल्पकालीन विस्तारक का कार्य बूथ को सशक्त बनाने की है. उनके कंधों पर है सशक्त बूथ का निर्माण करने की जिम्मेवारी है. मंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता बूथ स्तर तक जाकर केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजना को घर-घर तक पहुंचायें. देश आज सांस्कृतिक व विकसित दोनों तरफ समान रूप से आगे बढ़ रहा है.

देश में एक तरफ अयोध्या मंदिर का निर्माण हो रहा है, वहीं दूसरी ओर लोकतंत्र का मंदिर नया संसद भवन का भी निर्माण हो रहा है. जहां एक तरफ काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है, वहीं दूसरी ओर हर जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है. जहां एक और ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित करने का कार्य किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सैटेलाइट के क्षेत्र में भारत आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत का संपूर्ण विकास होना चाहिए.

पहली बार कोई आदिवासी महिला देश की राष्ट्रपति बनी है. यह झारखंड व करोड़ों आदिवासियों-मूल वासियों के लिए सम्मान की बात है. भारत में जिस तरह से आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कार्य हो रहे हैं, वह आज तक नहीं हो पाया. प्रधानमंत्री युवा शक्ति को संकल्प के साथ आगे बढ़ने का मौका दे रहे हैं.

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आधुनिक भारत के निर्माण के बुनियाद रखी जा रही है. हमें गर्व है कि इस अमृत काल में भारत का स्वर्णिम समय आ रहा है. सिमडेगा जिले में मेडिकल कॉलेज के निर्माण नहीं होने पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि भारत सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में गंभीरता पूर्वक आगे बढ़ रही है. कहा कि राज्य सरकार विकास नहीं विनाश की राजनीति कर रही है. मेडिकल कॉलेज का निर्माण सिमडेगा जिला में न होना यहां के युवाओं व बेरोजगारों के लिए धोखा है.

Exit mobile version