प्रमाण पत्र व 10 हजार का चेक प्रदान कर किया गया पुरस्कृत
सिमडेगा. विश्व डाक संघ द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता 2023 में केंद्रीय विद्यालय सिमडेगा के छात्र व कुंज नगर निवासी अमित रंजन के पुत्र आशुतोष रंजन को झारखंड राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है. इसके तहत सचिव भारतीय डाक विभाग नयी दिल्ली द्वारा प्रमाण पत्र व 10 हजार रुपये का चेक प्रदान कर पुरस्कृत किया गया है. विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को स्कूल जाकर आशुतोष रंजन को पुरस्कार और 10 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया. डाक विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भारतीय डाक विभाग द्वारा पत्र लेखन के माध्यम से छात्रों को साहित्य के क्षेत्र में रचना कौशल और विचारों को स्पष्ट रूप से व्यक्त करने की क्षमता को विकसित करती है व राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मित्रता के बंधन को मजबूत करने में मदद करता है. मौके पर विद्यालय की प्राचार्य पी लकड़ा, शिक्षक नवीश खलखो, डाक निरीक्षक पीसी पंत, जनसंपर्क निरीक्षक सह विकास अधिकारी एसएस ठाकुर, पोस्टमास्टर हरि जीवन राम, अजय वर्मा, ज्योति कुमारी, रोहित बरवा व पुरस्कृत छात्र के माता-पिता व शिक्षक उपस्थित थे.