फोटो: 4 एसआईएम: ए- घायल एएसआई प्रमोद कुमार प्रतिनिधि जलडेगा. पिकनिक के दौरान डीजे बंद कराने से आक्रोशित लोगों ने एएसआई को मारपीट कर घायल किया. प्रखंड के ओडगा में यह घटना हुई. ओडगा ओपी में पदस्थापित एएसआई प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल गश्त पर थी. इसी दौरान शुक्रवार रात्रि आठ बजे के करीब ओडगा बाजार के मुस्लिम मोहल्ला में दो ग्रुप के बीच लड़ाई झगड़ा होने की सूचना मिली. सूचना के बाद पुलिस मुस्लिम मोहल्ला पहुंचकर दोनो पक्षों को शांत कराया. दोनों पक्ष को शांत कराने के बाद संकरी गली से पुलिस बाहर आ रही थी. इसी बीच महिलाओं एवं पुरुषो ने एएसआई प्रमोद कुमार के साथ मारपीट व पत्थरबाजी कर दी. जिसमें एएसआई प्रमोद सिंह के माथे पर चोट लगी. वे घटना स्थल पर ही गिर गये. किसी प्रकार से वहां से निकले एवं स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र जाकर प्राथमिक इलाज कराया. इधर शनिवार को भारतीय दंड संहिता के 132,121(2), 352, 109, 115(2) 3/5 के तहत मामला दर्ज करते हुए परवेज आलम तथा अरमान मलिक नामक दो लोगो को गिरफ्तार किया गया. ओपी प्रभारी सजल धान ने बताया कि मुस्लिम समुदाय के लोग अनई देव नदी पिकनिक मनाने गये थे. डीजे के साथ नव वर्ष मना रहे थे. इसी क्रम में गश्ती में शामिल एएसआई प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ शाम होने पर डीजे बंद करा दिया था. इसी मामले को लेकर रात्रि में दो ग्रुप में लड़ाई होने लगी. इसी क्रम में एएसआई प्रमोद सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां उन्हें निशाना बनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है