सिमडेगा में बोले कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय- धीरज साहू के घर से मिले रुपये से पार्टी का लेना-देना नहीं

कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि झारखंड सरकार को अस्थिर करने की जो साजिश रची गयी है, कांग्रेस उसमें विरोधियों को कामयाब नही होने देगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2023 11:17 PM
an image

रांची/सिमडेगा: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय सोमवार को सिमडेगा दौरे के क्रम में मीडिया के साथ बात करते हुए कहा कि राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर से मिले रुपयों से कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि धीरज साहू के घर से जो करोड़ों रुपये मिले हैं. इस मामले में जांच कर रही एजेंसियों ने कुछ नहीं कहा है. उन्होंने कहा है कि उनका पारिवारिक पैसा है. चूंकि धीरज साहू कांग्रेस परिवार के सदस्य हैं और उनके घर से करोड़ों रुपये बरामद किये गये हैं, इसलिए पार्टी ने उनसे इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा है.

पार्टी ने उनसे पूछा है कि ये पैसे किसके हैं और कैसे उनके घर से निकले हैं. उन्होंने कहा कि समन्वय समिति के साथ हुए बैठक में एक बात सामने आयी है कि राज्य सरकार को और अन्य जनप्रतिनिधियों को इडी जैसी जांच एजेंसियों के माध्यम डराने का काम केंद्र सरकार कर रही है. कांग्रेस उसका पुरजोर विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार को अस्थिर करने की जो साजिश रची गयी है, कांग्रेस उसमें विरोधियों को कामयाब नही होने देगी.

Also Read: ‘हर घर नल जल योजना’ में झारखंड के ये दो जिले फिसड्डी, सिमडेगा राष्ट्रीय औसत के करीब

Exit mobile version