एड्स से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी : सीएस

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 8:44 PM
an image

सिमडेगा. विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का प्रयास है कि सिमडेगा सहित पूरा राज्य एड्स मुक्त बने और सभी लोग स्वस्थ रहें. रविवार को विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम में प्राधिकार के चीफ एलएडीसी प्रभात श्रीवास्तव, डिप्टी एलएडीसी ब्रिखभान अग्रवाल ने भी लोगों को एड्स के बचाव के बारे में जानकारी दी. बताया गया कि एड्स की जानकारी से ही बचाव संभव है. चीफ एलएडीसी प्रभात श्रीवास्तव ने एड्स से पीड़ित लोगों के लिए कानूनी प्रावधान के बारे जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लोग प्राधिकार से संपर्क कर कानूनी सहायता हासिल कर सकते हैं. बीबी अग्रवाल ने भी एड्स से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी.कार्यक्रम में एएनएम की छात्राएं, मेडिकल कर्मचारी, सहिया,पीएलवी पुनीता कुमारी, पीएलवी दीपक कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version