22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजादी का अमृत महोत्सव: कलश यात्रा में शामिल शहीदों की पत्नियां सम्मानित, वीरांगनाओं ने शिला फलक का किया अनावरण

वीर शहीद की पत्नी जोसेफा लकड़ा व निर्मला कुमारी तिग्गा के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर बने शीला फलक का अनावरण किया गया. शिला फलक में ढवंठाटोली के वीर शहीद ओस्कर लकड़ा व अलमोन तिग्गा के साथ देश के प्रधानमंत्री का नाम अंकित है. दोनों वीरांगनाओं ने कार्यक्रम स्थल पर ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान गाया गया.

सिमडेगा, रविकांत साहू: सिमडेगा नगर परिषद द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा. कलश यात्रा नगर परिषद कार्यालय से शुरू की गई. नगर परिषद क्षेत्र के ढवंठाटोली निवासी वीर शहीद अलमोन तिग्गा व ओस्कर लकड़ा की पत्नी पहुंचीं. इस दौरान कलश यात्रा के आगे चल रहीं वीर शहीद की पत्नियों की आंखों से आंसू बहने लगे. साथी सेवानिवृत्त सैनिकों ने दोनों वीरांगनाओं को ढाढ़स बंधाया, लेकिन आंखों से आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे. नगर परिषद कार्यालय से निकली कलश यात्रा पैदल शहरी क्षेत्र के मुख्य कार्यक्रम स्थल डिप्टी टोली सरोवर परिसर पहुंची. इस दौरान दोनों वीरांगनाओं की आंखों से लगातार गर्व के आंसू झर-झर बह रहे थे. मुख्य कार्यक्रम स्थल डिप्टी टोली में पूरे सम्मान के साथ वीर सैनिकों के बैठने के लिए अलग मंच और जनप्रतिनिधियों के लिए अलग मंच की व्यवस्था की गयी थी. नागरिकों के बैठने की भी अलग से बेहतर व्यवस्था की गयी थी.

परंपरागत तरीके से किया गया स्वागत

कार्यक्रम स्थल पर सबसे पहले परंपरागत तरीके से डेएनयूएलएल की सुनीता कुमारी के नेतृत्व में महिलाओं ने दोनों वीर शहीद की पत्नियों के पैर, हाथ धोकर स्वागत किया. उपायुक्त अजय कुमार सिंह दोनों वीरांगनाओं को माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर और तिरंगा देकर सम्मानित किया. मंच पर उपस्थित सभी वीर सैनिकों को भी माला पहनाकर परंपरागत तरीके से हाथ, पैर धुलाकर तथा शॉल ओढ़ाकर और राष्ट्रीय फ्लैग भेंटकर सम्मानित किया गया.

Also Read: झारखंड की 4344 पंचायतों में चलेगा मेरी माटी, मेरा देश अभियान, हर घर तिरंगा अभियान में आप ऐसे हो सकते हैं शरीक

शिला फलक का अनावरण

वीर शहीद की पत्नी जोसेफा लकड़ा व निर्मला कुमारी तिग्गा के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर बने शीला फलक का अनावरण किया गया. शिला फलक में ढवंठाटोली के वीर शहीद ओस्कर लकड़ा व अलमोन तिग्गा के साथ देश के प्रधानमंत्री का नाम अंकित है. शीला फलक कार्यक्रम समापन के बाद दोनों वीरांगनाओं ने कार्यक्रम स्थल पर ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान गाया गया. कार्यक्रम स्थल पर उर्सलाइन कॉन्वेंट की छात्राओं के द्वारा राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया गया.

Also Read: झारखंड: धनबाद में भू-धंसान, बाल-बाल बचा मजदूर का परिवार, पड़ोस की महिला जहरीली गैस से बेहोश, अस्पताल में भर्ती

शहीदों के परिवार के साथ है प्रशासन: उपायुक्त

उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने कहा कि पूरा जिला प्रशासन शहीदों के परिवार के साथ है. उनकी जो भी समस्याएं हैं, उसका समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता है. हर सुख-दु:ख की घड़ी में जिला प्रशासन उनके साथ है.

देश भक्ति की भावना से सराबोर हुए लोग

कार्यक्रम स्थल पर पूरा वातावरण देश भक्ति से सराबोर हो गया. हर किसी की आंखों में वीर शहीद की वीरांगनाओं के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावनाएं देखने को मिल रही थीं. रह-रहकर लोग भारत माता की जय, वीर शहीद अमर रहे, वीर शहीदों का सम्मान कौन करेगा हम करेंगे हम करेंगे के नारे गुंजायमान हो रहे थे. कार्यक्रम स्थल पर बनायी गयी पुष्प वाटिका में 75 प्रकार के पौधे लगाए गए.

पांच सौ दीपक जलाये गये

कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित वीरांगनाओं के अलावा पूर्व सैनिक, शहरी क्षेत्र के लोगों के अलावा जनप्रतिनिधियों ने डिप्टी टोली के सरोवर के किनारे 500 दीपक जलाए. लोगों ने जलते हुए दीपक को हाथों में लेकर देश की रक्षा, मान सम्मान और देश को आगे बढ़ाने के लिए पांच संकल्प लिए.

सैनिकों के कारण ही हम सुरक्षित

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम उन वीर शहीदों के परिवार के सम्मान में आयोजित किए गए हैं, जिन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान देकर भारत मां की रक्षा करते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया. आज हम सभी उन्हीं वीर शहीदों के बलिदान के कारण आजाद हवा में सांस ले रहे हैं. उन वीर शहीदों को सम्मानित करने के उद्देश्य से ही मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि कलश में वीर शहीद के आंगन की मिट्टी ली गयी है, जिसे वीरांगनाओं ने अपने हाथों से दिया है. इस कलश को रांची भेजा जाएगा. इसके बाद यह कलश रांची से सीधे दिल्ली चला जाएगा. मंच का संचालन दीपक अग्रवाल ने किया.

सैनिक संघ ने आभार व्यक्त किया

कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर परिषद के अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार, सिटी मैनेजर, डेएनयूएलएम की मिशन प्रबंधक सहित सभी कर्मियों ने योगदान दिया. इस कार्यक्रम में शहरी क्षेत्र के लोगों का भरपूर सहयोग मिला. नगर परिषद के द्वारा किया गया यह कार्यक्रम अभूतपूर्व रहा. कार्यक्रम के अंत में पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष विष्णु भगत ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार और उनकी टीम को धन्यवाद दिया. साथ ही पूर्व सैनिक शांता बाला ने भी अनुमंडल पदाधिकारी को धन्यवाद दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें